MP News: घर से तालाब में नहाने गए थे तीन नाबालिग दोस्त, एक-एक कर गहरे पानी में समा गए तीनों

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, तीनों अपने घर से दो किमी दूर नहाने के लिए तालाब पर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीकमगढ़ में तालाब में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत

MP News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत आने वाले गड़ारी ग्राम पंचायत के जवाहरपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इन तीनों बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच की बताई गई है. जानकारी के अनुसार, बच्चे नहाने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे के लगभग घर से दो किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर के पास तालाब पर साइकिल से गए हुए थे.

कैसे हुआ हादसा?

बरसात के समय में चिकनी मिट्टी और ज्यादा पानी होने के चलते तीनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में चले गए. जब तीनों डूबने लगे, तो एक दूसरे को बचाने को लेकर तीनों बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. बताया गया है कि मृतक तीनों बच्चे 11 बजे घर से निकले थे, जबकि घटना की सूचना 2 बजे के लगभग ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें :- जलाशय की भूमि पर भूमाफिया के आलीशान भवन का हो रहा था निर्माण, तभी पहुंच गए SDM और ले लिया बड़ा एक्शन

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके का नक्शा पंचनामा बनाकर तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम फैला हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 9 माह की बच्ची ने खिलौना समझकर करैत सांप को काटा, फिर तड़प-तड़प कर सांप ने तोड़ा दम

Topics mentioned in this article