विज्ञापन

9 माह की बच्ची ने खिलौना समझकर करैत सांप को काटा, फिर तड़प-तड़प कर सांप ने तोड़ा दम

बच्ची ने खेलते-खेलते अचानक दरवाजे के पीछे छिपे एक करैत सांप को देखा, जिसे खिलौना समझ कर बच्ची ने उसे पकड़ कर बीच से काटना शुरू कर दिया, बच्ची ने साँप को इस कदर काटा की साँप की मौत हो गई.

9 माह की बच्ची ने खिलौना समझकर करैत सांप को काटा, फिर तड़प-तड़प कर सांप ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें 9 माह की बच्ची  ने जहरीले करैत सांप को ऐसा काटा कि सांप की ही मौत हो गई.वहीं, बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. मामला बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयनार गांव का है.

इस गांव में रहने वाले पप्पू कश्यप की  9 माह की बेटी मानवी अपनी मां दीपिका के साथ घर में थी. इसी दौरान बच्ची की मां कुछ देर के लिए  कुछ काम से घर से बाहर गई और परिवार के अन्य लोग खेत गए हुए थे. लिहाजा, मां ने मानवी को बाहर न जाए, इसलिए कमरे में ही खेलने के लिए छोड़ दिया. इस बीच बच्ची ने खेलते-खेलते अचानक दरवाजे के पीछे छिपे एक करैत सांप को देखा, जिसे खिलौना समझ कर बच्ची ने उसे पकड़ कर बीच से काटना शुरू कर दिया, बच्ची ने साँप को इस कदर काटा की साँप की मौत हो गई.

बच्ची पुरी तरह सुरक्षित

कुछ देर के बाद मां ने मरे हुए सांप को देखा और पास में बच्ची को देख अपने घरवालों  को इसकी सूचना दी,  जिसके बाद बच्ची को तुरंत डिमरापाल सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि,  इलाज के दौरान बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई.

यह भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट, आधीरात धमाका होते ही मचा हड़कंप

 पूरे बस्तर में बना चर्चा का विषय

डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिंकू सिन्हा ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने बीते बुधवार 13 अगस्त को बच्ची को अस्पताल लाया था, जिसके बाद पूरे 24 घंटे तक बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. इस दौरान मेडिकल जांच में बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई. इसके बाद बच्ची  को डिस्चार्ज कर दिया गया. खुद अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का यह पहला मामला है, जब एक 9 माह की बच्ची के सांप को काटने से सांप की ही मौत हो गई और बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई. इस तरह का अजीबो गरीब मामला पूरे बस्तर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close