Maihar News: मैहर जिले के थाना नादन देहात अंतर्गत उमरी फीफिर में पदस्थ प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल स्कूल परिसर में शराब और गांजा का सेवन करते हैं फिर तमाम तरह का अनैतिक व्यवहार करते हैं. शिक्षक ने बर्बरता की हदें पार करते हुए कई छात्राओं को पीट दिया जिससे एक छात्रा का दांत टूट गया और कुछ अचेत हो गई. मारपीट की मुख्य वजह कॉपी चेक करने को बताया गया है. कॉपी चेक करने के दौरान उन्होंने गाल पर मुक्का मारा जिससे दांत टूट गया. वहीं मामले को दबाने के लिए छात्रा को पैसों का लालच भी दिया.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार कक्षा में पढ़ाने के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया. इस घटना में 10 वर्षीय छात्रा अंशिका प्रजापति पिता विश्वनाथ निवासी उमरी फीफिर बुरी तरह घायल हो गई. हेडमास्टर की मारपीट से अंशिका का दांत टूट गया, वहीं पिटाई से कुछ अन्य बच्चे बेहोश हो गए.
थाने में शिकायत दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. नादन थाना पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है. और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा के मंदिर को कलंकित करती हैं और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पिता ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी इसी प्रकार से मारपीट कर चुके हैं, इसके अलावा बच्चों से पैर भी दबवाते हैं.
यह भी पढ़ें : CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल; सरकारी कामकाज बंद, जानिए क्या हैं मांगे?
यह भी पढ़ें : Online Gaming Bill 2025: फैंटेसी एप्स ने पैसे वाले खेलों पर लगाई रोक; ये गेम्स यूजर्स के लिए मौजूद रहेंगे
यह भी पढ़ें : Supreme Court: कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत; FIR की जांच पर स्टे, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Bravery: साहस को सलाम! सिंधिया ने निभाया वादा, 12 घंटे में ही Gift किया ट्रैक्टर; कहा- अब यह मेरा भी बेटा