व्यापारी के घर चोरों का धावा, सुने मकान से 18 लाख ले गए चोर, CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक व्यापारी के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है. यहां गमी में गए दाल-चावल व्यापारी के सुने मकान का ताला तोड़कर चोर 18 लाख रुपए ले उड़े. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. यहां गमी में गए दाल-चावल व्यापारी के सुने मकान का ताला तोड़कर चोर 18 लाख रुपए ले उड़े. दो दिन पूर्व हुई वारदात का पता बुधवार रात को चला. मामले में चिमनगंज पुलिस वारदात के सामने आए सीसीटीवी फुटेज देख चार संदिग्ध को तलाश रही है. 

जानकारी के मुताबिक, कानीपुरा मार्ग स्थित तिरूपति एक्सटेंशन निवासी राजेश नागर फव्वारा चौक पर दाल-चावल का कारोबार करते हैं. सोमवार को वे परिवार के साथ झाबुआ में रहने वाले साडू भाई के यहां गमी होने पर गए थे. बुधवार को लौटे तो मकान का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा मिला. सूचना पर चिमनगंज पुलिस जांच के लिये पहुंची तो राजेश ने बताया कि चोर ताला तोड़कर घर में रखे 12 लाख रूपये नकद और 6 लाख से अधिक के आभूषण ले उड़े. पुलिस ने बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमे चार संदिग्ध नजर आए. 

Advertisement

चोरों को जल्द पकड़ने का दावा

मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वारदात के समय मकान मालिक मौजूद नहीं था, इसलिए अभी तक चोरी की गई कुल राशि का सटीक आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा