
Balaghat Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट से बहुत अनोखा लड़ाई का मामला सामने आया. यहां के नगर के काली पुतली चौक में कथित चोरी के पैसे और शराब के बंटवारे को लेकर तीन लोगों के बीच बवाल मच गया. कथित चोरी के बैग से निकाले रुपये और शराब के बंटवारे को लेकर चोरों ने एक-दूसरे पर जमकर लातृ-घुसे बरसाने (Thieves fight in Balaghat) शुरू कर दिए. इस हंगामे और शोर को देख चौक में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मारपीट और विवाद की वजह जानकर हर कोई इन कथित चोरों की हरकत पर ठहाके लगाता हुआ नजर आया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरों के बीत शुरू आपसी विवाद और मारपीट को बढ़ता देख बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस को स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस हंगामा मचाकर मारपीट कर रहे सभी आरोपियों को कोतवाली ले गई. जहां पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया.
शराब के पैग को लेकर हुई मारपीट
इस पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. लेकिन, स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह कहीं बाहर से आए किसी व्यक्ति का एक बैग तीन लोगों ने मिलकर चुरा लिया था. इस बैग को लेकर वे चौक एटीएम के पास पहुंचे. जहां बैग की तलाशी लेने पर उन्हें बैग में कपड़े, अन्य दस्तावेज के साथ कुछ रुपये और एक अंग्रेजी शराब की बड़ी बोतल मिली.

आपस में ही लड़ पड़े चोर
यहां पर सबसे पहले तो सभी ने शराब पीया. फिर बाद में पैसों का बंटवारा करने की बात कही. इस दौरान वे शराब का पैक बनाने लगे. महंगी शराब का पैग किसी को कम तो किसी को ज्यादा होने की बात को लेकर उनके बीच आपसी विवाद शुरू हो गया. शराब के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि वे लोग आपस में ही तू-तू मैं-मैं करने लगे.
ये भी पढ़ें :- इस वकील ने भोपाल गैस त्रासदी से पहले कंपनी को भेजा था नोटिस... फिर कैसे चली गई 5479 लोगों की जान?
इस धारा के तहत हुई जेल
इस पूरे मामले को लेकर हुई औपचारिक चर्चा के दौरान पुलिस ने बताया कि नगर के काली पुतली चौक में शराब को लेकर विवाद कर रहे तीन लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई है. उन्होंने यह बैग उन्हें कहीं मिलना बताया. आरोपियों ने शराब खरीद कर लाने की बात कही है. शराब के बंटवारे को लेकर ही उनके बीच में विवाद हुआ था और वह आपस में गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे थे. जिसके चलते धारा 151 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- दोस्ती में मिला धोखा! साथ घूमने गए और चलती कार में नाबालिग से कर दिया गैंगरेप, एक गिरफ्तार