हार्वेस्टर निकालने को लेकर उपजा विवाद, आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लाठी से पीटा, एक की मौत

Dispute Between Two Family : इन दिनों मध्य प्रदेश में रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है. वहीं, छतरपुर के बड़ामलहरा में हार्वेस्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime News In Hindi : एमपी में जहां एक ओर इन दिनों रबी की फसल की कटाई का कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, छतरपुर में एक ही परिवार के बीच विवाद हो गया. विवाद खेत से हार्वेस्टर निकालने को लेकर होना बताया जा रहा है. दरअसल,  जिले के बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 9 में खेत पर से हार्वेस्टर निकालने को लेकर उपजे विवाद पर से आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों पर हमला बोल दिया.  कुल्हाड़ी और लाठी से मारपीट की, जिससे घायल एक व्यक्ति की ईलाज के लिए ग्वालियर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, आरोपी व पीड़ित पक्ष चाचा चचेरे भाई व भतीजे बताए गए.

गांव में पसरा मातम 

घायल राजेंद्र जोशी निवासी वार्ड नंबर 9 बड़ामलहरा के मुताबिक, फ़सल कटाई के लिए वह और उसका भाई राकेश जोशी हार्वेस्टर लेकर अपने खेत पर गया, जिससे चचेरे भाई जीतेंद्र जोशी, बबलू जोशी, चाचा बालकिशुन जोशी, अरविंद जोशी और अजय जोशी उनके खेत पर से हार्वेस्टर निकालने को लेकर गाली- गलौज करने लगे. फिर बात मारपीट तक बढ़ गई. मना करने पर सभी ने मिलकर दोनों भाइयों के साथ कुल्हाड़ी लाठी से मारपीट कर दी. मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

Advertisement

शव परिजनों को सौंप दिया

जिससे दोनों भाई घायल हो गए ,गंभीर घायल राकेश जोशी को बड़ामलहरा सीएच सी से छतरपुर और वहां से ग्वालियर ईलाज के लिए रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का सीएचसी बड़ामलहरा में पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Naxal Encounter: 20 से ज्यादा नक्सली ढेर, शाह ने कहा- नक्सल मुक्त भारत अभियान में बड़ी सफलता