विज्ञापन

Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 22 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शव भी जवानों ने बरामद कर लिए हैं.

Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद
फाइल फोटो

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है. बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 18 नक्सलियों के शव और इलाके से भारी मात्रा में सामान ,हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.  

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.'' उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.''

बीजापुर में 18 नक्सलियों के शव भी बरामद

दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं. गुरुवार को बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर जिले और बॉर्डर के इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए सुरक्षा बलों के जवान निकले हैं. संभाग के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में अब तक 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. 

बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी  में थाना गंगालूर क्षेत्र  के एंड्री इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर भारी संख्या में जवान निकले हुए थे. गुरुवार की सुबह 7 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच  लगातार फायरिंग चल रही है.

इस गोलीबारी में 20 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. इसमें 18 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं.  मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं. 

कांकेर में भी 4 नक्सली ढेर 

कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यहां भी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो जिलों के बॉर्डर पर भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. सूचना पर निकले जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के जवानों ने यहां से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है. इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. माना जा रहा है यहां भी मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. 

IED ब्लास्ट में जवान घायल

इधर नारायणपुर जिले में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. यहां नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं. इस बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में डीआरजी के एक जवान को चोट आई है. 

ये भी पढ़ें बीजापुर के जंगल में नक्सलियों के साथ जवानों की फिर चल रही है मुठभेड़, अब तक 18 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close