पन्ना जिले के खरीदी केंद्रों पर हो रही है लापरवाही, कड़कड़ाती ठंड में किसान हो रहे हैं परेशान

किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. उनकी फसलें भी खुले में रखी हुई है. स्लॉट बुक करने के बाद भी उन्हें 4-4 दिनों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna District) में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन इन धान खरीदी केंद्रों में काफी लापरवाहियां देखने को मिल रही है. पन्ना जिले के पन्ना, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, गुन्नौर, सलेहा ओर सिमरिया खरीदी केंद्रों का हाल बेहाल है. जहां किसान लगातार परेशान हो रहे हैं. कहीं किसानों से 50 रुपए क्विंटल की एवज में कमीशन मांगा जा रहा है. तो कहीं-कहीं जबरन किसानों का धान रिजेक्ट भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं किसान कड़कड़ाती ठंड में परेशान हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें कोरिया के जिला अस्पताल में जूनियर डॉक्टर गए सामूहिक अवकाश पर, इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर खड़ी हुई मुश्किलें

Advertisement

किसानों की फसलें भी खुले में रखी हुई हैं...

किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. उनकी फसलें भी खुले में रखी हुई है. स्लॉट बुक करने के बाद भी उन्हें 4-4 दिनों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि रात में हम यहीं सोते हैं. इतनी तेज ठंड में यहां अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ना ही यहां कोई खाने की व्यवस्था है.

Advertisement

खरीदी केंद्र प्रभारी का कहना...

खरीदी केंद्र की प्रभारी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंंने कहा कि किसी किसान को कोई भी परेशानी नहीं है. किसान जो भी आरोप लगा रहे हैं वो सब आरोप गलत है. यहां पर 50 किसान खड़े हैं, इनमें से एक भी कह दे हमने पैसे देकर धान की तुलाई करवाई है तो आप हमारा ये धान केंद्र बंद करवा दें.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें Box Office Collection Day 16 : सालार और डंकी का 3 हफ्तों का कलेक्शन आया सामने, जानें कौन सी फिल्म ने मारी बाजी

Topics mentioned in this article