हर्ष फायरिंग रोकना पड़ गया भारी, आरोपी ने चला दी गोली, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा शख्स

Harsh Firing: शिवपुरी की एक शादी में कुछ लोगों ने जब हर्ष फायरिंग कर रहे एक युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर ही गोली चला दी. इसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर्ष फायरिंग रोकने पर शख्स ने मार दी गोली

Shivpuri Harsh Firing: शिवपुरी में शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान हर्ष फायर (Harsh Fire) करने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा के एक नेता का वीडियो वायरल हुआ था तो वहीं सरपंच से जुड़े विवाद में भी कहीं ना कहीं यही कहानी थी. अब शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रोकने के चलते एक युवक ने दो लोगों को गोली मार दी. इसमें एक युवक तो बच गया लेकिन दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति देखते हुए उसे ग्वालियर (Gwalior) रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- पटवारी परीक्षा घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की उठी मांग, विरोध में सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

युवक को उसकी छाती में गोली लगी. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी भारत पंडित की तलाश कर रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जबकि आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शादी समारोह में भारत पंडित नाम का एक युवक लगातार हर्ष फायर कर रहा था. जब उसे मानसिंह और ओमप्रकाश ने रोका और कहा कि हर्ष फायर मत करो तो आरोपी भारत पंडित ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और लगातार फायरिंग करता रहा.

Advertisement

दोनों युवकों पर की फायरिंग

मानसिंह और ओमप्रकाश ने जब सख्ती से भारत पंडित को रोका तो वह गुस्से में आ गया और उसने दोनों युवकों के ऊपर ही गोली चला दी. गोली मानसिंह को छूकर ओमप्रकाश की छाती में जा लगी. उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपी भारत पंडित की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Patwari Recruitment Exam Results: पटवारी भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी, 24 फरवरी को होगी काउंसलिंग

Advertisement
Topics mentioned in this article