Jewel Thief: ग्राहक बनकर आया चोर! ज्वैलरी की दुकान से 8 उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर हुआ फरार

Theft in Jewelry Shop: ज्वैलरी दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी है. इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और युवक की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Theft in Jewelry Shop: सोने की अंगूठी पहनकर चोर फरार

Jewel Thief in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट में स्थानीय ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए युवक ने अपनी आठ उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर फरार हो गया. यह पूरी घटना, दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान से अंगूठी लेकर फरार हुए युवक ने इस पूरी घटना को 15 मिनट में अंजाम दिया जिसकी शिकायत ज्वेलर्स ज्वालासिंह राहंगडाले ने कोतवाली पुलिस से की है. चोर  अपने साथ लाया हुआ एक काला बैग उसी दुकान में छोड़कर भाग गया  बैग में यह कंबल और दो टोपी मिली है. चोर करीब 3 लाख 60 हजार रु का माल लेकर फरार हुआ है.

दुकानदार का क्या कहना है?

ज्वैलर्स ज्वालासिंह रहांगडाले ने बताया कि "सभी अंगूठी लगभग 36 से 37 ग्राम की थी. जिसकी अनुमानित कीमत 3.60 लाख रूपए है. उन्होंने बताया कि अंगूठी खरीदने के बहाने युवक दुकान में आया. इसके बाद अंगूठी दिखाने को कहा, फिर वह आराम से बैठकर दुकान में पानी पी रहा था और अंगूठी देख रहा था. इसी बीच वह दो बार बाहर थूकने भी गया, फिर दुकान में आ गया और अंगूठियो का सौदा करने लगा. इसी बीस उसने अपने दोनों हाथों की आठ उंगलियों में सोने की अंगूठी पहना ली और बातचीत करते हुए फिर से थूकने के लिए दुकान के बाहर गया. जिससे उन्हें लगा कि वह थूकने गया होगा, लेकिन जब वह भागने भागने लगा तो मैं उसके पीछे दौड़ा और वह एक बाइक में बैठकर फरार हो गया बाइक चालक पहले से उसका इंतजार थोड़ा आगे कर रहा था."

आरोपी आधा घंटा पूर्व भी उसे दुकान में आया था. तब दुकानदार ने उसे आधे घंटे बाद आने कहा और उसने अपना मोबाइल नंबर देकर चला गया दुकानदार ने कॉल कर उसे बुलाया और आरोपी करीब 7 बजे जूलरी शॉप पहुंचा.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दुकान में अन्य कोई ग्राहक नहीं था. दुकानदार ने उसे अंगूठी दिखाई और वह अपनी उंगलियो में अंगूठी डालकर देखने लगा. इसी बीच, दुकानदार को घर से फोन आने पर वह, उसे अटैंड कर रहा था. इसी दौरान, उसने दोनो हाथ की उंगलियों में 8 अंगूठी पहनकर बाहर थूकने के बहाने निकला और फरार हो गया. जिसे भागते देखकर दुकानदार भी, उसके पीछे दौड़ा, तब तक वह मोटर सायकिल में फरार हो गया था. जिसकी शिकायत दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है जहां व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

यह भी पढ़ें : Bhim Rao Ambedkar Jayanti: बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर CM मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान- पंच तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2025: ऐसा था बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन, पढ़िए उनके प्रेरणादायी विचार

यह भी पढ़ें : Railway स्टेशन में फरिश्ता बना RPF का ये जवान, मौत के मुंह से खींच लाया यात्री की जान