विज्ञापन

नाग ने तड़प-तड़प कर दे दी जान, घंटों निहारती रही नागिन, वायरल हो रहा दिलदहलाने वाला वीडियो

शिवपुरी जिले में एक जेसीबी की चपेट में आए नाग की मौत एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके पास खड़ी एक नागिन को विलाप करते हुए देखा जा सकता है. नाग की लाश निहारती नागिन का वायरल वीडियो ने रील और रियालिटी के अंतर को काफी हद तक पाट दिया है.  

नाग ने तड़प-तड़प कर दे दी जान, घंटों निहारती रही नागिन, वायरल हो रहा दिलदहलाने वाला वीडियो
Viral Video of Naag-Nagain

Naag-Nagin Viral Video: बॉलीवुड में नाग और नागिन (Cobra Viral Video) की प्रेम कहानी पर फिल्में बनाकर फिल्मकारों ने करोड़ों रुपए कमा लिए. नाग-नागिन की प्रेम कहानी आज भी बिकाऊ है. छोटे पर्दे की क्वीन एकता कूपर सीरियल नागिन के 6 संस्करण इसकी बानगी है, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रील से इतर आई नाग-नागिन के एक रियल तस्वीर आपको सोचने के लिए जरूर मजबूर कर देगी.

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना! 

शिवपुरी जिले में एक जेसीबी की चपेट में आए नाग की मौत एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके पास खड़ी एक नागिन को विलाप करते हुए देखा जा सकता है. नाग की लाश निहारती नागिन का वायरल वीडियो ने रील और रियालिटी के अंतर को काफी हद तक पाट दिया है.  

नाग-नागिन जोड़े के ऊपर चढ़ गई जेसीबी मशीन

रिपोर्ट के मुताबिक नाग और नागिन मैदानी इलाके से गुजर रहे थे, तभी वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन नाग के ऊपर चढ़ गई, जिससे तड़प-तड़प कर नाग की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में नागिन भी घायल हो गई, लेकिन घायल अवस्था में भी नागिन घंटों नाग की लाश के पास खड़ी होकर निहारती रही.

करीब 1 घंटे नाग की लाश के पास बैठी रही नागिन

बताया जाता है कि जेसीबी की चपेट में आने से नाग-नागिन दोनों घायल हो गए थे, लेकिन गंभीर रूप कुचले जाने से नाग की मौत हो गई, नाग की मौत के बाद घायल नागिन नाग की लाश के पास डटी रही और उसे निहारती रही. घायल नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास खड़ी रही और तब तक किसी को नाग के पास जाने नहीं दिया.

नए साल पर BJP विधायक ने आदिवासी बच्चों का कर दिया मुंडन , अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा नेताजी का वीडियो

मामला शिवपुरी के छतरी गांव का है, जहां नाग की मौत पर घायल नागिन को एक से घंटे अधिक समय तक विलाफ करते हुए देखा गया. बाद में वन विभाग की टीम ने घायल नागिन रेस्क्यू किया. ऐसी मान्यता हैं नाग-नागिन जोड़े में से किसी एक की मौत पर जीवित जोड़ा बदला लेती है. 

घायल नागिन को किया रेस्क्यू, बचने की संभावना कम

दरअसल, जेसीबी मशीन मैदानी इलाके में सफाई का काम कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे नाग-नागिन पर जेसीबी चढ़ गई. नाग की मौत हो गई, लेकिन घायल नागिन को रेस्क्यू कर लिया गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि नागिन के बचने की संभावना बेहद कम है. 

'एमपी में हर थाने को एक सिपाही चलाता है, जांच हुई तो गोल्ड और कैश से भर जाएंगी सैकड़ों गाड़ियां'

करीब 1 घंटे साथी नाग के विलाप करने वाली नागिन के रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायल नागिन को रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन रेस्क्यू टीम की मानें तो उसके बचने की संभावना न के बराबर है.

नागिन का दिलदहलाने वाला वीडियो तेजी से वायरल

गौरतलब है नाग-नागिन के प्रेम की कहानियां अक्सर किताबों, फिल्मों और सीरियल के जरिए हम तक पहुंचती रहती है, लेकिन असल जिंदगी में बहुत कम ऐसे अवसर आते हैं, यह घटना आंखों के सामने घटती है. नाग की मौत पर विलाप करती दिखी नागिन का दिलदहलाने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ गार्ड करेंगी भोपाल निर्मित ये खास बोट, प्रयागराज में 6 घाटों पर होंगी तैनात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close