उज्जैन: 19.50 लाख की लूट का हुआ खुलासा, दोस्त ने ही की थी साजिश

पुलिस ने लूट का खुलासा किया. 19.50 लाख की लूट में पीड़ित का दोस्त ही साजिशकर्ता निकला. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से लूट की खुलासा करने में मदद मिली लेकिन लूटने वाले आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लूट के खुलासे पर बोलते पुलिस अधिकारी
उज्जैन:

उज्जैन के बड़नगर के ग्राम भाटपचलाना में हुई 19.50 लाख की लूट का हुआ खुलासा. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल रिकॉर्ड की सहायता से इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. इस घटना में मुख्य साजिशकर्ता दोस्त ही निकला. ग्राम भाटपचलाना में दो दिन पहले ही रिटायर्ड शिक्षक से 19.50 लाख की लूट हुई थी. 

पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है वहीं दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 


पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को हुई इस लूट में 75 साल के रामचंद्र अपने साथी नानालाल के साथ 19.50 लाख रूपए लेकर अपने दामाद को देने जा रहे थे तभी भाटपचलाना के पास दशरथ धाकड़ और कैलाश धाकड़ पीछे से बाइक पर आए और नानालाल के बाईक को लात मार कर गिरा दिया और रामचंद्र की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर रूपयों से भरा बैग छीनकर ले गए.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया खुलासा

सीसीटीवी में देखने के बाद जब पुलिस को रामचंद्र पर शक हुआ तो पुलिस ने रामचंद्र की सीडीआर निकाली तो इस घटना का खुलासा हो गया.पुलिस ने घटना का खुलासा तो कर दिया लेकिन अभी तक पैसे का बैग छीनने वाले दोनों लोगों को नहीं
पकड़ पाए. आरोपी दशरथ और कैलाश के पकड़ने बाद ही चोरी हुए रूपयों की बरामदगी हो सकेगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article