चार दिन पहले श्योपुर से गायब हुई लड़की मिर्जापुर से हुई बरामद, इंस्टाग्राम दोस्त की एंगल में बड़ा खुलासा

Sheopur Missing Girl: श्योपुर के गांव से 25 अगस्त को गायब हुई लड़की को पुलिस ने मिर्जापुर से बरामद किया है. इसमें उसकी इंस्टाग्राम पर बनी दोस्त का एंगल सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्योपुर से गायब लड़की को पुलिस ने किया बरामद

Sheopur Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले के मठेपुरा गांव से 25 अगस्त को रहस्यमय ढंग से गायब हुई लड़की के लापता होने की गुत्थी को श्योपुर पुलिस ने सुलझा लिया है. लड़की को ले जाने वाली उसकी इंस्टाग्राम की दोस्त के साथ पुलिस ने लड़की को यूपी के मिर्जापुर से बरामद कर लिया है. लापता लड़की को खोजने में चार दिनों की कड़ी मशक्कत के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने कोटा, नोएडा तक खाक छानी और सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद भी ली.

नोएडा में मनाया 18वां जन्मदिन

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि लड़की लापता होने के पहले नाबालिग थी और अपना 18वां जन्मदिन मनाने के लिए घर से बिना बताये अपनी इंस्टाग्राम की दोस्त के साथ गायब हुई थी. लड़की ने घर से भागने के लिए अपनी इंस्टाग्राम की दोस्त को पहले श्योपुर बुलाया था और फिर अपने मोबाइल की हिस्ट्री को डिलीट करते हुए पहले नोएडा पहुंची. वहां उसने अपनी दोस्त के साथ जन्मदिन मनाया और फिर दोनों मिर्ज़ापुर चली गई थी.

ये भी पढ़ें :- एक साल पहले पिता और अब जुड़वा भाइयों की गहरे पानी में डूबने से मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

दोस्त पर अपहरण का मामला दर्ज

लापता लड़की को खोजने में जुटी श्योपुर पुलिस माता-पिता के इंस्टाग्राम की दोस्त पर अपहरण करने के शक में जांच कर रही थी. सुलझाते हुए पुलिस मिर्ज़ापुर पहुंची और लापता लड़की को उसकी दोस्त के साथ बरामदा करते हुए राहत भरी सांस ली. फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- श्रद्धा तिवारी के कई VIDEO वायरल, बोली- वह सुसाइड कर लेगी अगर..., थाने के बाहर पति का हाथ पकड़े हुए आई नजर

Topics mentioned in this article