Indore Girl Missing Shraddha Tiwari Case: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी 7 दिनों से लापता थी, परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए थे. 7 दिन बाद वह जब एमआईजी थाने पहुंची तो सब लोग चौंक गए. इस बार श्रद्धा अकेली नहीं थी, बल्कि वह करणवीर के साथ पहुंची थी, जिसने महेश्वर में शादी कर ली थी. अब श्रद्धा तिवारी के कई वीडियो सामने आए हैं. एक में वह कह रही है कि अगर कोई उन्हें परेशान करता है तो वह सुसाइड कर लेगी. इसके अलावा करणवीर एक वीडियो में थाने में बैठकर श्रद्धा से शादी की सहमति दर्ज करवा रहा है. उधर श्रद्धा के पिता ने अपने सोशल मीडिया पर श्रद्धा की तस्वीर लगाते हुए अपनी बेटी से सारे संबंध खत्म करने की बात कही है.

अगर कुछ हुआ तो पिता होंगे जिम्मेदार
श्रद्धा तिवारी का अपने पति के साथ एक और वीडियो सामने आया है. दोनों ने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी कर ली है, जिसके बारे में श्रद्धा ने बताया है. वह कह रही है कि उसे पति के साथ उसके पिता अनिल तिवारी और मामा दुर्गेश तिवारी ने घर बुलाया है. उसका कहना है कि हम दोनों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वो दोनों होंगे. वीडियो उन्होंने मंदसौर रेलवे स्टेशन पर बनाया है. एक वीडियो में करणदीप भी कह रहा है कि वह 23-24 अगस्त को आई थी. फिर वह उसे मिल गया था और शादी कर ली.
सार्थक से प्यार, करण की 'दुल्हन' बनकर लौटी श्रद्धा ने क्या कहा?#ShraddhaTiwari | #Indore pic.twitter.com/ElM3mugFpz
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 29, 2025
मंदिर का वीडियो वायरल
एक वीडियो उनका मंदिर का वायरल है. यह शादी के समय का है. दोनों ने मंदिर में शादी की है और फूलों की माला पहने हुए हैं. इस दौरान श्रद्धा कह रही है कि दोनों ने शादी कर ली है. अब अगर उसके पति को कुछ होता है या परेशान करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी.


दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए निकले बाहर
मंदिर में शादी करने के बाद श्रद्धा तिवारी का एक और वीडियो सामने आया है. वह इंदौर के पुलिस स्टेशन से निकल रही है और उसका पति करणवीर भी उसके साथ है. दोनों हाथ एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 'नहीं चाहिए तुम्हारा साथ, अब थाम लिया प्रेमी का हाथ', MP की निकिता और उसके पति को पंजाब पुलिस देगी सुरक्षा
फिल्मी कहानी की तरह है श्रद्धा तिवारी का केस
3 अगस्त को इंदौर के MIG थाना क्षेत्र में रहने वाली श्रद्धा तिवारी ने अपने प्रेमी सार्थक से भागकर शादी करने का फैसला किया, लेकिन सार्थक ने उससे शादी करने से इनकार दिया. इसके बावजूद वो उससे मिलने इंदौर स्टेशन पहुंच गई. वहां वो सार्थक का इंतजार कर रही थी, लेकिन वो नहीं आया. इसके बाद श्रद्धा गुस्से में एक ट्रेन में सवार हो गई. अपने भविष्य की चिंताओं में गुम वो कुछ घंटों की सफर के बाद रतलाम पहुंच गई. वहां उसने वो ट्रेन छोड़ दी और रतलाम स्टेशन पर ही बैठ गई.
इसी दौरान वहां करणदीप नाम का युवक पहुंचा. करणदीप इंदौर में ही श्रद्धा के कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. करणदीप ने श्रद्धा को अकेले बैठे देखा तो पूछताछ की. जब उसे पूरी कहानी पता चली तो उसने श्रद्धा को समझाया और कहा- तुम्हें घर वापस जाना चाहिए और अपने माता-पिता को जानकारी देनी चाहिए. लेकिन श्रद्धा ने कहा- मैं शादी करने निकली थी और शादी नहीं करूंगी तो शायद जी नहीं पाऊंगी. इसके बाद भी करण ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन श्रद्धा टस से मस नहीं हुई. जिसके बाद करण ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. परिस्थितियां ऐसी बनी कि श्रद्धा ने भी उसे कबूल कर लिया. इसके बाद दोनों ने महेश्वर-मंडलेश्वर में शादी कर ली और उसके बाद मंदसौर चले गए. जहां से वह लौट आई. रेलवे स्टेशन पर ही दोनों ने वीडियो बनाया था.
ये भी पढ़ें- क्लब मालिक आत्महत्या मामला: मुंबई की इति तिवारी का इंदौर में सरेंडर, हनीट्रैप में फंसा ब्लैकमेलिंग का है आरोप