बच्चे ने लगाई गुहार- मामा ! मेरे अब्बा को बचा लो, शिवराज ने तुरंत किया इलाज का इंतजाम

शिवराज सिंह चौहान का 'मामा' वाला अवतार फिर से देखने को मिला है. दरअसल बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री भोपाल में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी उनसे मिलने एक बच्चा मंच पर आ गया और अपने अब्बा के इलाज का इंतजाम करने की गुजारिश की. CM ने तुरंत ही उसके पिता के इलाज का इंतजाम करवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  का 'मामा' वाला अवतार फिर से देखने को मिला है. दरअसल बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री भोपाल में एक रैली (Rally in Bhopal) को संबोधित कर रहे थे. तभी उनसे मिलने एक बच्चा मंच पर आ गया. उसने सबके सामने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री को थमाई. बच्चे की चिट्ठी को मुख्यमंत्री ने मंच से ही भावुक मन से पढ़ा. उसमें लिखा था- शिवराज मामा...निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं. उनका इलाज करा दीजिए. मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल ही मंच से ऐलान किया कि मैं तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और इलाज में भी मदद करूंगा. उन्हें कुछ देर में चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती भी कराया जाएगा. मंच से ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मिस्बाह (Misbah) जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा.उसके पापा जल्द ही ठीक होंगे.

भोपाल की चुनावी सभा में बच्चे की चिट्ठी पर CM शिवराज ने संवेदनशीलता दिखाई और उसके पापा के इलाज का इंतजाम किया

Advertisement

चूंकि चुनावी दौर चल रहा है लिहाजा मंच से शिवराज ने अपनी बातें और विस्तार से रखीं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी में भी भेद नहीं किया. उन्होंने कहा कि मेरी बहनों-मैंने बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाया. बहने मेरे लिए बहनें हैं, बेटियां मेरे लिए बेटियां हैं.

Advertisement
वह कौन सी जाति की हैं,कौन से धर्म की हैं,ये मैंने कभी नहीं देखा.यह तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए हैं. विपक्षी दल कोस रहे हैं मामा को,गाली देते हैं,लेकिन ये मामा है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जिसने बेटी को पहले लाडली लक्ष्मी बनाया और कहा कि "बेटा-बेटी को बराबर मानो. 


शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ (Kamalnath) तक रोज मुझे गाली देते हैं. कल तो कांग्रेस के कुछ लोगों ने ट्वीट कर मामा का श्राद्ध भी करवा दिया. कहा- मामा तेरा श्राद्ध हो गया. उनके द्वारा मेरे मरने की भी दुआएं की जा रही हैं. कांग्रेस के लोग दिन-रात,सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज सिंह चौहान रटते रहते हैं. शिवराज ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी जनता की सेवा के लिए पैदा हो जाऊं. उन्होंने कहा मेरे श्राद की की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और भाजपा के शासन में तुम भी सुखी रहो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP के पूर्व मंत्री सरताज सिंह का 83 साल की उम्र में निधन, 5 बार सांसद और दो बार रहे विधायक