MP News: राजधानी भोपाल में खुलेआम वसूली जा रही है रंगदारी, आतंकित करने वाला है वसूलीबाज का वायरल ऑडियो

MP Bhopal News: राजधानी भोपाल में बदमाश जुबेर मौलाना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 69 से ज्यादा मामले दर्ज होने और कई बार जिला बदर की कारवाई से लेकर एनएसए तक की करवाई होने के बाद भी बदमाश का आतंक जारी है. हत्या, लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, छेड़छाड़ से लेकर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज होने के बाद भी बदमाश लगातार व्यापारियों से हफ्ता वसूली कर रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Today Bhopal News in Hindi: किसी मौलाना का नाम सुनने के बाद दिमाग में जो छवि बनती है, वह एक इंसानियत पसंद और सभी का भला चाहने वाले इंसान की होती है. एक ऐसा इंसान जो खुद भी धर्म के रास्ते पर चलता है और दूसरों को भी धर्म पर चलने की शिक्षा देता है, ताकि समाज में शांति और अमन चैन कायम हो सके. लेकिन भोपाल (Bhopal) से जुबेर मौलाना (Zubair Moaulana) की जो खबर आ रही है. वह भोले-भाले इंसानों की जिंदगी में सिहरन पैदा करने वाली है.

दरअसल, राजधानी भोपाल में बदमाश जुबेर मौलाना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 69 से ज्यादा मामले दर्ज होने और कई बार जिला बदर की कारवाई से लेकर एनएसए तक की करवाई होने के बाद भी बदमाश का आतंक जारी है. हत्या, लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, छेड़छाड़ से लेकर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज होने के बाद भी बदमाश लगातार व्यापारियों से हफ्ता वसूली कर रहा है.

Advertisement

Advertisement

हफ्ता वसूली को लेकर धमकाने का मामला आया सामने

ताजा मामला भोपाल के व्यापारी से हफ्ता वसूली को लेकर धमकाने का सामने आया है. इससे संबंधित आरोपी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में आरोपी बदमाश जुबेर मौलाना व्यापारी से फोन पर हफ्ते की रकम देने को लेकर दबाव बनाता सुना जा सकता है. वहीं, व्यापारी भी बदमाश को सीधे तौर पर हमला कराने की चुनौती देते सुनाई दे रहे हैं. इस मामले से संबंधित जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें जुबेर मौलाना कहने हुए सुना जा सकता है कि हफ्ता नहीं पहुंचाने पर वह किस तरह एक व्यापारी को धमका रहा है. वह कहता है कि पिटना है क्या, इस पर व्यापारी कहता है कि जब पिटूंगा ही तो पैसे क्यों दूं. इस पर वसूलीबाज मौलाना कहता है कि पैसा देना पड़ेगा. इस पर पीड़ित कहता है कि पैसे नहीं दे पाऊंगा मैं, जहां मिलूं आप मुझे चाकू मार देना. इस पर वसूलीबाज कहता है कि ऐसी बातें मत करों, तुम अकेले नहीं हो, तुम्हारे पीछे पूरा परिवार भी है. परिवार की जान खतरे में मत डालो.

Advertisement

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इलाके में हुआ ऐसा खेल, Ladli Behna Yojana का फॉर्म लेकर दर-दर भटक रही हैं महिलाएं

 तलाश में जुटी पुलिस

इधर, इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुबेर मौलाना के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और हफ्ता वसूली के साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जुबेर मौलाना की तलाश कर रही है. मामले में पीड़ित व्यापारी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. उसको अपनी जान का डर सता रहा है. पीड़ित का कहना है कि अब से पहले उनकी धमकी से डर कर 17 लाख रुपये दे चुका हूं, लेकिन अब एक बार फिर से एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसके आतंक से तंग आकर पहले भी एक युवक आत्महत्या कर चुका है. 

ये भी पढ़ें-  UP में भेड़िये के बाद अब MP में सियार का खौफ, सीहोर में 6 लोगों को बनाया शिकार