Swadeshi Mela: दिल्ली हाट जैसा विकसित होगा भोपाल हाट; CM मोहन ने स्वदेशी मेले से की सेवा पखवाड़ा की शुरुआत

Swadeshi Mela: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत “वोकल फॉर लोकल” की भावना को प्रोत्साहित करते हुए भोपाल हाट में "स्वदेशी मेला - स्वदेशी व्यंजनों के संग" का शुभारंभ किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Swadeshi Mela: दिल्ली हाट जैसा विकसित होगा भोपाल हाट; CM मोहन ने स्वदेशी मेले से की सेवा पखवाड़ा की शुरूआत

Swadeshi Mela Bhopal Haat: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को "स्वदेशी मेला-स्वदेशी व्यंजनों के संग" का भोपाल हाट में शुभारंभ किया. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्म दिवस पर सेवा का संकल्प लेते हुए सेवा पखवाड़े के माध्यम से 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उनकी प्रतिबद्धता के अनुरूप देश में स्वदेशी के अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 02 अक्टूबर तक सबका साथ-सबका विकास के भाव से जन भागीदारी, स्वच्छता और कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जाएंगी. भोपाल हाट में लगा स्व-सहायता समूहों का 'स्वदेशी मेला-स्वदेशी व्यंजनों के संग', इन गतिविधियों की शुरुआत है. मेले में 40 स्व-सहायता समूह भाग ले रहे हैं. इससे लगभग 3 हजार 600 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे. आगामी तीज-त्यौहारों के दृष्टिगत यह स्वदेशी मेला महत्वपूर्ण है, इससे भोपाल वासी स्वदेशी उत्पादों की आत्मीयता का अनुभव ले सकेंगे. इसके माध्यम से गांवों में घर-घर में बनने वाली वस्तुओं को बाजार और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इन गतिविधियों से ही आदि काल से भारत की पहचान रहे, स्वावलंबन के भाव को प्रोत्साहन मिलेगा. स्वदेशी के उत्पाद अपने गांव, जिले और प्रदेश के गौरवान्वित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे. 


दशहरे पर प्रदेश में धूम-धाम से शस्त्र पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दशहरे पर प्रदेश में धूम-धाम से शस्त्र पूजन किया जाएगा. यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. स्वतंत्रता से पहले सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने कल्पना कर ली थी कि आजादी तो मिलेगी, लेकिन इसके बाद देश को आजाद रखने के लिए सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में देश भक्त नागरिकों की आवश्यकता होगी. वर्तमान में जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वदेशी के भाव के साथ सनातन संस्कृति और विरासत से विकास के पथ पर देश अग्रसर है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के परिणामस्वरूप भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है. प्रधानमंत्री मोदी अन्नदाता, युवा, नारी सशक्तिकरण और गरीब सहित सभी वर्गों के लिये समर्पित भाव से निरंतर सक्रिय हैं.

Advertisement

पीएम मित्र पार्क से खुलेंगे प्रदेश की समृद्धि के द्वार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश की धरती पर 17 सितम्बर को शुभागमन हो रहा है. वे पीएम मित्र पार्क की नीव रखेंगे. गरीब परिवार से निकले मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने अपने जन्म दिन पर सेवा पखवाड़े में माताओं-बहनों के लिए सेवा का संकल्प लिया है. 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान में प्रदेश भर में महिलाओं की सभी प्रकार की जांच होंगी, महिला के स्वस्थ होने से परिवार सशक्त होंगे. साथ ही रोजगार के अवसरों के साथ ही प्रदेश में विकास के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है. बड़ी संख्या में प्रदेश के किसान कपास उत्पादक हैं, कपास पर केन्द्रित उद्योगों से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं. राज्य सरकार कपास उत्पादन और इससे जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मित्रा पार्क की नींव रखेंगे. पीएम मित्र पार्क धार-झाबुआ अंचल में एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और सबकी समृद्धि के द्वार भी खुलेंगे. यहां बने वस्त्र विश्व के सभी प्रमुख देशों तक जाएंगे. प्रदेश में होने वाले जैविक कॉटन की बेहतर गुणवत्ता के कारण सम्पूर्ण विश्व में इसकी मांग है. स्थापित हो रहे पीएम मित्र पार्क के परिणामस्वरूप प्रदेश के जैविक कॉटन को वैश्विक स्तर पर उचित महत्व मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें : PM मोदी का MP दौरा; देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास, धार से सुमन सखी चैटबॉट समेत मिलेंगी ये सौगातें

Advertisement

यह भी पढ़ें : Lokayukta Action: 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बाबू; रीवा लोकायुक्त टीम ने ऐसे पकड़ा

यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था

Advertisement

यह भी पढ़ें : NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स

Topics mentioned in this article