Bangladeshi Arrested: सीहोर में संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, 15 साल पहले फर्जी डॉक्यूमेंट से आया था भारत

Action Against Foreign National: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश भर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ शुरू हुए एक्शन के दौरान संदिग्ध बाग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ. करीब 15 वर्ष पहले भारत आए बांग्लादेशी नागरिक के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बरामद किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suspected Bangladeshi arrested by Sehore Police

Supected Bangladeshi: सीहोर जिले में सोमवार को पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. सीहोर के रेस्टोरेंट में काम करने वाले बांग्लादेशी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसकी शिनाख्त मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज के रूप में हुई है, जो सीहोर में अपने पूरे परिवार के साथ कई सालों से रह रहा था.   

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश भर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ शुरू हुए एक्शन के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ. करीब 15 वर्ष पहले भारत आए बांग्लादेशी नागरिक के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बरामद किया है. 

Pahalgam: मां हिन्दुस्तानी- पिता पाकिस्तानी, मध्य प्रदेश में रह रहे हैं ऐसे 9 बच्चे, असमंजस में अधिकारी

15 वर्ष पहले फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर भारत आया था बांग्लादेशी नागरिक

सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज लगभग 15 वर्ष पहले फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर भारत आया था. सीहोर में कई वर्षों तक मजदूरी करने वाले गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार के दस्तावेजों की पुलिस जांच कर रही है. उसके पास वीजा पासपोर्ट नहीं मिला है.

विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्जकर आरोपी को रिमांड पर लिया

कोतवाला थानी पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी के पास से उसके माता-पिता के बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. 

Bhopal Rape, Blackmail & Love Jihad Case: सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद में फंसी चौथी छात्रा, अब तक 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार 

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने साल 2020 में फर्जी तरीके से सीहोर का आधार कार्ड और समग्र आईडी बनवा लिया था. उसने पत्नी और बच्चों का भी आधार बनवा रखा था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कितने लोग सीहोर जिले में हैं

बांग्लादेशी नागरिक ने सीहोर का बनवा लिया आधार कार्ड और समग्र आईडी  

पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद ने साल 2020 में फर्जी तरीके से सीहोर का आधार कार्ड और समग्र आईडी भी बनवा लिया था. उसने खुद के साथ अपनी पत्नी एवं बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा रखा था. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कितने लोग सीहोर में हैं

Advertisement

पुलिस ने छेड़ा अभियान, जिले में कर रही है बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने बताया कि जिले भर में विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच निरंतर की जा रही है. जिले के सभी थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें. साथ ही, ऐसे नागरिक जो बाहर से आ रहे हैं उनके दस्तावेजों की भी जांच करें.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के होने वाले हसबैंड के पास लवर ने भेज दी रोमांटिक तस्वीर, फिर जो हुआ... सुनकर उड़ जाएंगे होश