Suicide Case: मऊगंज में घरेलू हिंसा! शरीर पर लिखा आखिरी मैसेज; फिर नवविवाहिता ने दे दी जान

Suicide Case: जब एक लड़की अपने अंतिम शब्दों के लिए कागज़ नहीं, अपने शरीर को चुनती है, तो ये सिर्फ उसकी नहीं, बल्कि पूरे समाज की हार है. यह घटना हमें आत्मचिंतन के लिए मजबूर करती है कि आखिर कब तक बेटियाां इस तरह चुपचाप दम तोड़ती रहेंगी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Domestic Violence: नवविवाहिता ने की आत्महत्या

Newly Married Woman Committed Suicide: मऊगंज (Mauganj) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक नवविवाहिता ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले ऐसा सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. यह सुसाइड नोट किसी कागज़ पर नहीं, बल्कि लड़की ने मरने से पहले अपने ही पैर पर लिखा, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक (SP Mauganj) के निगरानी में की गई. इस संदेश में देवर और सास हत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोपी बनाए हैं, जिस पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है मामला?

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 27 वर्षीय नवविवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, लेकिन उसने जो आखिरी पैगाम छोड़ा, उसने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. मंजू ने अपनी पीड़ा किसी कागज़ पर नहीं, बल्कि अपने ही पैर पर लिखकर दुनिया को अलविदा कहा.

इस दिल दहला देने वाले मामले की जांच जब पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी की निगरानी में की गई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मंजू ने अपनी मौत से पहले देवर पर अश्लील हरकतें, लगातार मानसिक उत्पीड़न और धमकियों का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उसने अपनी सास पर भी घरेलू हिंसा और मानसिक यातना देने की बात कही थी.

पुलिस ने मृतका के शरीर पर लिखे सुसाइड नोट को अहम सबूत मानते हुए देवर और सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. मामले में IPC की धारा 306 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

परिजनों का क्या कहना है?

मृतका के भाई ने बयान में कहा कि उसकी बहन लगातार प्रताड़ित हो रही थी, लेकिन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से वह चुप रही. अब सिर्फ न्याय ही उसकी आत्मा को शांति दे सकता है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा की एक गहरी साजिश है, जिसे उजागर किया गया है.

यह भी पढ़ें : Ration Scam: गजब का फर्जीवाड़ा! यहां मुर्दे ले रहे हैं राशन, पात्र हितग्राही परेशान; ऐसे हो रहा था खेल

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: MP में 10 लाख नए PM आवास! प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में ये हैं स्पेशल फोकस ग्रुप

यह भी पढ़ें : e-Zero FIR: अब साइबर अपराधी तेजी से पकड़े जएंगे! साइबर सुरक्षित भारत की नई पहल के बारे में जानिए

Advertisement

यह भी पढ़ें : MI vs DC: मुंबई vs दिल्ली के बीच महामुकाबला, कौन मरेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े