MP का गांव- जहां सड़क, राशन, इलाज... कुछ नहीं ! आखिर प्रशासन कब देगा ध्यान ?

MP Samachar : डिंडोरी जिले के क्षेत्र में बसा एक ऐसा गांव भी है, जहां आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं. ये क्षेत्र सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP का गांव- जहां सड़क, राशन, इलाज... कुछ नहीं ! आखिर प्रशासन कब देगा ध्यान ?

MP Samachar : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिले के आदिवासी बहुल वनग्राम जीलंग में बैगा जनजाति के लोग बसे हुए हैं... लेकिन आज के आधुनिक युग में भी यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. यहां 250 से ज्यादा बैगा जनजाति के लोग रहते हैं लेकिन आजादी के सात दशक बाद भी इस गांव तक सड़क नहीं बनी है. गांव में सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस और अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते. बीते सितंबर में इलाज समय पर न मिलने के कारण मां और बेटे की मौत हो गई थी. उस समय अधिकारी ट्रैक्टर और पैदल सफर कर गांव पहुंचे थे. गांव में सड़क न होने की वजह से लोग प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं.

राशन के लिए लंबा सफर

गांव के लोग राशन लेने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलकर शेराझर सरकारी दुकान तक जाते हैं. बैगा आदिवासी परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा जिससे उनका जीवन और कठिन हो गया है.

Advertisement

कलेक्टर से लगाई गुहार

गांव के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और सड़क बनाने की मांग की. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्टर ने जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. गौराकन्हारी पंचायत के सरपंच सुकल सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी गांव तक सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने बताया कि सड़क न होने से गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR

प्रशासन से मदद की उम्मीद

जीलंग गांव के कई आदिवासी परिवार आज भी कई दूर-दराज के इलाके और गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. अब प्रशासन के आश्वासन के बाद यहां के आदिवासियों को उम्मीद है कि गांव तक सड़क बनेगी और लोगों को राहत मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश

Topics mentioned in this article