विज्ञापन

मिड डे मील को लेकर सख्ती ! बालाघाट के स्कूलों में लापरवाही करने पर होगा ये एक्शन

Mid Day Meal Scheme : इधर, अच्छा काम करने वालों की सरहाना भी की गई है. लक्ष्य से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया गया. करीब 9 BRC, 18 BAC और 60 CAC को सम्मान मिला है.

मिड डे मील को लेकर सख्ती ! बालाघाट के स्कूलों में लापरवाही करने पर होगा ये एक्शन
फाइल फोटो

MP News in Hindi : बालाघाट जिले में स्कूलों के लिए बनने वाले मध्यान्ह भोजन की कड़ी निगरानी की जा रही है. कलेक्टर मृणाल मीना और जिला पंचायत CEO अभिषेक सराफ के निर्देश पर यह काम तेजी से हो रहा है. इस काम की प्रदेश स्तर पर भी तारीफ हुई है. दिसंबर में बालाघाट ने 2715 स्कूलों में 3141 बार निरीक्षण किया. इस वजह से जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला. जनवरी में 3242 निरीक्षण हुए. इस महीने बालाघाट दूसरे स्थान पर रहा. हरदा पहले स्थान पर रहा.

लापरवाही करने वालों को नोटिस जारी

जिला पंचायत के मध्यान्ह भोजन प्रभारी सांत्वना अग्रवाल ने बताया कि निगरानी का काम BRC, BAC और CAC अधिकारियों के जिम्मे है. लापरवाही करने वालों को नोटिस दिए गए हैं. इसे लेकर परसवाड़ा BRC समेत 10 BAC और 41 CAC को शोकॉज नोटिस भेजा गया. वहीं, 3 प्रधानाध्यापकों, 3 स्व-सहायता समूहों और 2 सरपंच-सचिवों को भी नोटिस दिया गया.

ये भी पढ़ें : 

• CM राइज स्कूल में बच्चों से वसूली ! गरीबी रेखा वालों को भी नहीं छोड़ा, क्या बोले प्रिंसिपल ?

• स्कूल में किया बाथरूम तो टीचर ने घसीटा, ठंड में धुलवाए कपड़े, घर लौटकर बच्चे ने बताई आपबीती

अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !

इधर, अच्छा काम करने वालों की सरहाना भी की गई है. लक्ष्य से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया गया. करीब 9 BRC, 18 BAC और 60 CAC को सम्मान मिला है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close