दिनदहाड़े घर में घुसा और चाकू से किए कई वार! दो बदमाशों की चाकूबाजी CCTV कैमरे में हुई कैद

Dhar Knife Attack: धार में दिनदहाड़े चाकूबाजी का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में दिन के समय में घर में घुसकर चाकूबाजी

Knife Attack News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को नौगांव के राजपूत गार्डन के पास दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय निवासी वीरेंद्र भाटी पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिसमें वीरेंद्र के हाथ पर गंभीर चोट आई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

पता पूछने के बहाने घुसे

पीड़ित ने बताया कि दो युवक उनके घर पहुंचे और पता पूछने लगे. जैसे ही उन्होंने कहा कि यह उनका ही घर है, तभी एक बदमाश गेट पर खड़ा हो गया और दूसरा युवक चाकू लेकर उन पर टूट पड़ा. वारदात के दौरान वीरेंद्र वहीं जमीन पर गिर पड़े, नहीं तो बदमाश उनके पेट पर हमला कर देते. वही पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला किया और फिर बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :- CG Cabinet Expansion: सीएम विष्णु देव साय की राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर हुई तेज

पुलिस ने लिया पीड़ित का बयान

घायल को तत्काल धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही नौगांव पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- प्राथमिक स्कूल और सरकारी दफ्तर में रात के अंधेरे में भी फहरता रहा तिरंगा, कार्रवाई की उठी मांग

Topics mentioned in this article