Soybean Kharidi on MSP: मध्य प्रदेश में इस वर्ष कई हिस्सों में सोयाबीन की फसल खराब हो गई है. कहीं बारिश का कहर दिखा तो कहीं पीला रोग. वहीं अब सोयाबीन खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश के किसानों को एक बार फिर से परेशान करने की तैयारी कर रही है. सोयाबीन की ख़रीद के लिए प्रदेश सरकार ने अब तक केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा है. पिछले सालों में इस समय तक केंद्र सरकार को सोयाबीन ख़रीद का प्रस्ताव भेज दिया जाता था. पिछले साल 25 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था और 25 अक्टूबर से सोयाबीन की MSP पर ख़रीद प्रारंभ हो गई थी."
सरकार जानबूझकर कर रही है देरी : कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि "साफ़ है कि किसानों को प्रताड़ित करने के लिए भाजपा सरकार जानबूझकर प्रस्ताव भेजने में देरी कर रही है. देरी करने से MSP पर सोयाबीन की ख़रीद की प्रक्रिया देर से शुरू हो पाएगी और इस बीच मजबूरी में किसानों को औने पौने दाम पर बिचौलियों को सोयाबीन बेचना पड़ेगा."
पूर्व सीएम ने लिखा कि "सरकार ने जानबूझकर लंबे समय तक मूंग ख़रीदी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा था और इस बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरें चलायी थी कि मध्य प्रदेश के किसानों का मूंग ज़हरीला है. बाद में कांग्रेस पार्टी और किसानों के भारी विरोध के बाद सरकार ने मूंग ख़रीद की प्रक्रिया शुरू की थी."
किसानों को परेशानी, बढ़ती है कालाबाजारी : पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ ने लिखा है कि "इसी तरह प्रदेश में जब किसानों को यूरिया की आवश्यकता थी तो समय रहते भाजपा सरकार ने प्रदेश के लिए यूरिया नहीं मंगवाया था और दो महीने तक किसानों को लगातार यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ा था जो अब भी जारी है."
"मैं मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूँ कि तय समय पर सोयाबीन ख़रीद का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया जाए और निश्चित समय पर MSP पर सोयाबीन की ख़रीद सुनिश्चित की जाए."
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: सीनियर रेसीडेंट के 354 नए पद, PPP मोड पर हेलीकॉप्टर सेवा, मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : Bihar CWC Meeting: पटना में कांग्रेस की बैठक; बिहार जाने से पहले भूपेश बघेल ने BJP को बीफ निर्यात पर घेरा
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट की लगातार सुनवाई; CM मोहन ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर ये कहा
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां