
Bihar Election: छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कांग्रेस की कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए बिहार रवाना हुए. रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि “आजादी के बाद पहली बार बिहार की धरती पर CWC की बैठक हो रही है. यह बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार में चुनाव भी होने वाले हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी के खिलाफ 16 दिन की यात्रा की थी, ऐसे में यह बैठक खास महत्व रखती है.”
गृहमंत्री विजय शर्मा पर पलटवार
नक्सलियों के पत्र को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “गृहमंत्री अस्थिर मानसिकता के हैं. जब वे मंत्री बने तो टेलीफोन पर बात करने को तैयार थे, अब समझौता वार्ता के लिए तैयार हैं. उनके बयानों में हमेशा बदलाव होता रहा है.”
चैतन्य बघेल मामले पर प्रतिक्रिया
अपने बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले पांच साल से वही जांच चल रही है. “पहले ईओडब्ल्यू और अब ईडी जांच कर रही है. सरकार बदलने के बाद नकली होलोग्राम का मुद्दा सामने आया. इनका असली उद्देश्य लोगों को बदनाम करना है. लक्ष्मी नारायण बंसल के खिलाफ वारंट जारी किया गया, उनके बयान के आधार पर ईडी की कार्रवाई हुई और फिर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई.”
बीफ निर्यात पर BJP पर निशाना
बिहार चुनावी माहौल में गौ हत्या और गौ तस्करी के मुद्दे पर भी बघेल ने भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा, “2014 में भारत बीफ निर्यात में 9वें स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर आ गया है. भाजपा बीफ निर्यातकों से अरबों रुपये चंदा लेती है. गौ माता के नाम पर वोट और गौ हत्यारों से नोट लेते हैं.”
यह भी पढ़ें : CG News: मुकेश मर्डर के आरोपी सुरेश चंद्राकर की जमानत याचिका खारिज; जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट की लगातार सुनवाई; CM मोहन ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर ये कहा
यह भी पढ़ें : CBN Action: सीक्रेट चैंबर में छिपा रखा था इतना 'नशा', नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में ये मिला, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां