MP News: मध्य प्रदेश के किसानों को सोयाबीन (Soyabean) पर MSP मिलना तय हुआ है. लेकिन, इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. प्रदेश के किसान सोयाबीन (Farmers on Soyabean MSP) की फसल खराब होने से चिंतित है. बीते दिनों प्रदेश के खंडवा और सीहोर (Sehore) जिले में किसानों ने सरकार और शिवराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. जहां एक तरफ किसानों ने सीहोर में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ, खंडवा (Khandwa) में किसानों ने भाजपा कार्यालय का घेराव करके सरकार को एक तरह से धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी सरकार नहीं मानेगी, तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
सीहोर में किसानों ने लगाया सरकार पर आरोप
सीहोर के ग्राम लसुड़िया धाकड़ के किसान पानी से भरे खेतों में खड़े होकर और पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया. भारी बारिश से खराब हुई सोयाबीन की फसल को अपने हाथों में लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सोयाबीन पानी के भाव खरीद रही है, वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से सोयाबीन पानी में बहकर खराब हो रही है. सोयाबीन की फसल पर प्राकृतिक आपदा इस तरह आन पड़ी है कि किसानों की रातों की नींद और दिन का चैन खो गया है. कटी हुई खेतों में पड़ी सोयाबीन की खराब फसल को देखकर किसान बेबसी की मार झेलते हुए कई प्रकार से प्रदर्शन कर थे. किसानों की मांग है कि शासन/प्रशासन तत्काल सर्वे कराए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.
ढोल बजा कर सरकार को दिया अल्टिमेटम
सोयाबीन के भाव को लेकर खंडवा में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर ढोल बजा कर सरकार को जगाने की कोशिश की. दरअसल, किसानों के इस चरण पर आंदोलन में सबसे पहले किसानों ने एक बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकालकर सोयाबीन की एमएसपी तय किए जाने की मांग की थी. इसके बाद अलग-अलग तरीकों से किसानों ने आंदोलन कर सोयाबीन के भाव तय करने की मांग उठाई, लेकिन जब मंडी खुली तो उन्हें अपनी सोयाबीन की फसल का उचित दाम नहीं मिल पाया. इसको लेकर किसानों ने खंडवा की कृषि उपज मंडी में तालाबंदी भी कर दी. अब किसान इतने नाराज हो गए की बीजेपी दफ्तर का घेराव कर खंडवा विधायक को सीधे चेतावनी दे दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो अंजाम अच्छे नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें :- NIT Trichy Lost Girl: लापता बेटी के मां-बाप आए सामने, छलक पड़े आंसू... सरकार से लगाई गुहार
विधायक ने दिया आश्वासन
इस पूरे मामले में खंडवा विधायक कंचन तनवे ने कहा कि किसानों को जो परेशानी है और किसानों का जो दुख है, वह कहीं ना कहीं एक किसान होने के नाते हमारे मुख्यमंत्री भी भलीभांति जान रहे हैं. अभी किसान भाइयों को यही आश्वासन दिया है कि मैं लेटर पैड पर लिखकर सीएम को और सांसद को भी यही कहूंगी की हमारा किसान दिन भर खेतों में मेहनत करता है. उनकी परेशानी को दूर किया जाए.
ये भी पढ़ें :- पिता की मौत पर मुखाग्नि देने इसलिए नहीं पहुंचा कलयुगी बेटा... मजबूरन पत्नी को करना पड़ा अंतिम संस्कार