MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिला से दिल दहलाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के बड़नगर क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया है. इसके पीछे की वजह कम भाव में प्याज बेचने की बात है. पिता ने आरोपी बेटे को इसके लिए डांटा था और उसकी फटकार लगाई थी. हालांकि, घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
उज्जैन शहर से करीब 60 किमी दूर जाफला गांव निवासी भूरे सिंह हाड़ा का बड़ा पुत्र राजेंद्रसिंह 18 अगस्त को 10 कट्टे प्याज बदनावर मंडी बेचने गया था. लेकिन, शाम को वह पांच कट्टे प्याज वापस घर लेकर पहुंच गया. यह देख पिता भूरे सिंह ने कारण पूछा, तो राजेंद्र ने कहा कि कम भाव मिलने के कारण सिर्फ पांच कट्टे बेचे हैं. इस बात पर पिता ने कहा कि जब भाव कम थे, तो पांच कट्टे भी क्यों बेचे.
इस बात पर दोनों में इतना विवाद हुआ कि पुत्र राजेंद्र ने बोतल में भरा पेट्रोल पिता के चेहरे पर डालकर लाइटर से आग लगा दी. मौके पर मौजूद उसकी मां चंदा बाई और पोती ने कंबल डालकर आग तो बुझा दी. लेकिन, भूरा सिंह का चेहरा झुलस गया.
ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Murder: 60 साल की मकान मालकिन की हत्या कर फरार हुआ युवक, 10 हजार रुपये का इनाम घोषित
अपराधी रहा है बेटा
मामला सामने आने के बाद एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इस दौरान राजेंद्र ने घर में धमकी दी कि आज के बाद प्याज के भाव के संबंध में पूछा, तो जान से खत्म कर दूंगा. इधर चंदा बाई ने ग्रामीणों की मदद से पति भूरा को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही, बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामले में राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले भी बेटे के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :- कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने पहुंचा था ITBP का जवान, अचानक कर्मचारी को उठा के पटका ! जानें - पूरा मामला