Snake In The Train: भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक बार फिर सांप निकलने की घटना सामने आई है. जहरीला सांप ट्रेन के C-1 कोच में सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर देखा गया. ट्रेन में सांप देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. जन शताब्दी ट्रेन में नजर आए सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेन में सांप मिलने से दहशत, रेल प्रशासन कर रही है जांच
रिपोर्ट के मुताबिक जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच सांप मिलने की घटना दो दिन पुरानी है. रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लगातार दूसरी बार ट्रेन में सांप मिलने के मद्देनजर रेल महकमे ने कोचों की सफाई में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, ट्रेनों में तैनात अटेंडर्स को भी सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है.
सांपों के छोड़ने की साजिश की जांच करेगी रेल महकमा
रेलवे विभाग बाहरी लोगों द्वारा जानबूझकर ट्रेनों में सांप छोड़ने की संभावना की भी जांच कर रहा है. बता दें, इससे पहले दो बार ट्रेन में सांप मिलने की खबर आ चुकी है. पहली घटना 22 सितंबर को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में सामने आया था, जबकि दूसरी घटना 25 सितंबर को जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में सामने आ चुकी हैं।
जल्द ठोस कदम उठाने की योजना बना रहा है रेल विभाग
लगातार घटनाओं के बाद रेलवे ने कोचों की सफाई और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त करने का फैसला किया है। सांप निकलने की वजहों और संभावित लापरवाहियों को लेकर जांच जारी है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल विभाग जल्द ठोस कदम उठाने की योजना बना रहा है.