सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत, जहरीले सांप ने सोते वक्त दंपती के शरीर में उतार दिया जहर

Shahdol Snake Bites News: 23 वर्षीय ईश्वरभान प्लीहा अपनी 20 वर्षीय पत्नी सुषमा प्लीहा के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप उनके बिस्तर पर आ गया और देखते ही देखते दोनों पति-पत्नी के शरीर में अपना जहर उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Snake Bite News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में जंगली जीव भी रिहायशी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. इनमें जहरीले जीव और मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव भी शामिल है. इन जीवों ने अब लोगों की जिंदगी को लीलना भी शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठिताल गांव में सांप काटने से एक पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जाता है कि घर में सो रहे पति-पत्नी को  सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

पति-पत्नी को सांप ने एक साथ काटा

बताया जाता है कि कोठिताल गांव  में रहने वाले 23 वर्षीय ईश्वरभान प्लीहा अपनी 20 वर्षीय पत्नी सुषमा प्लीहा के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप उनके बिस्तर पर आ गया और देखते ही देखते दोनों पति-पत्नी के शरीर में अपना जहर उतार दिया. इस दौरान पति तो बेहोश हो गया. लेकिन, सांप काटते ही पत्नी जग गई. इसके बाद उसने बगल में रह रहे अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद निजी वाहन से दोनों को परिजनों ने जैतपुर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः-97 करोड़ की ठगी और रेप के आरोपी बीजेपी MLA के साले को दी गई VIP सुविधा, कोर्ट ने दो अफसरों को 'नाप' दिया

Advertisement

पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी घर में सोए हुए थे, तभी  सांप ने उन्हें काट लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार ईश्वर भान का विवाह गांव के पास की रहने वाली सुषमा के साथ पिछले वर्ष ही हुआ था. दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे. इसी बीच घर में सोते वक्त दोनों को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे पति बेहोश हो गया. पत्नी को जैसे ही ये समझा में आया, तब उसने बगल में रह रहे अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दोनों को निजी वाहन से परिजनों ने जैतपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. जैतपुर थाना पुलिस ने  मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया  है.

यह भी पढ़ेंः-यहां सिंध, चंबल और क्वारी नदियां हर वर्ष मचाती है तबाही, बह जाती हैं सारी उम्मीदें, पर मिलता है सिर्फ आश्वासन

Topics mentioned in this article