SIR Process: तय समय से 13 दिन पहले ही निपटा दिया SIR का काम; इस BLO का ऐसे हुआ सम्मान

SIR Work: एसडीएम ने कहा कि ऐसे बीएलओ, जो समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करते हैं, मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पुनरीक्षण अभियान में इन दोनों बीएलओ की उपलब्धि से पूरे जिले में सकारात्मक संदेश गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIR Process: तय समय से 13 दिन पहले ही निपटा दिया SIR का काम; इस BLO का ऐसे हुआ सम्मान

SIR Voter List Verification Process: मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सतना जिले में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन जारी है. इसी क्रम में नागौद विकासखंड के पोलिंग बूथ क्रमांक 109 के बीएलओ आशीष गर्ग ने अपनी लगन, मेहनत और त्वरित कार्यशैली से जिले में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने अपने बूथ पर कुल 1015 मतदाताओं की जानकारी समय सीमा से 13 दिन पहले फीड कर दी, जिससे वे पुनरीक्षण अभियान में सबसे आगे रहे. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशासन ने उन्हें फैमिली मूवी टिकट अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. यह सम्मान एसडीएम जितेंद्र वर्मा द्वारा दिया गया.

अभियान के दौरान किया ऐसा काम

अभियान के दौरान आशीष गर्ग ने घर–घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी का मिलान किया, आवश्यक संशोधनों को दर्ज किया तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई. उनकी प्रतिबद्धता ने न सिर्फ विभागीय अधिकारियों को प्रभावित किया, बल्कि जिले के अन्य बीएलओ के लिए एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है.

इसी क्रम में मतदान केंद्र क्रमांक 74 रहिकवारा के बीएलओ प्रणय कुमार त्रिपाठी ने भी अपने बूथ पर 100 प्रतिशत कार्य समय रहते पूरा कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रशासन द्वारा उनके कार्य की भी सराहना की गई है. पुनरीक्षण कार्य में उनकी तत्परता और सटीकता ने अभियान की गुणवत्ता को और मजबूत किया है.

एसडीएम ने कहा कि ऐसे बीएलओ, जो समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करते हैं, मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पुनरीक्षण अभियान में इन दोनों बीएलओ की उपलब्धि से पूरे जिले में सकारात्मक संदेश गया है और अन्य अधिकारियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिली है. सभागार में उन्हें सम्मानित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : लापता सरपंच–सचिव! फोटो रखकर की गई सद्बुद्धि पूजा; जानिए सतना में ऐसा क्यों हुआ?

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण समारोह का सामने आया; राम मंदिर अयोध्या में PM मोदी इस ध्वज को फहराएंगे

यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: सिनेरियो चेंज हुआ; डिप्टी CM ने कहा एक-एक बात का कैलकुलेशन है कि कौन कहाँ है?

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: नगरीय क्षेत्रों में MP के भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय भूमि का पट्टा, अभियान शुरू

Topics mentioned in this article