विज्ञापन

Singrauli: गैस सिलेंडर से भरी अनियंत्रित वाहन ने बैंढन इलाके में मचाई दहशत, कई घायल, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

Singrauli News: अनियंत्रित वाहन म्यार पुल के पास पहुंचा, जहां अचानक उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Singrauli: गैस सिलेंडर से भरी अनियंत्रित वाहन ने बैंढन इलाके में मचाई दहशत, कई घायल, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

Madhya Pradesh News: सिंगरौली जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन गैस सिलेंडर से भरी एक वाहन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लगातार हादसों को अंजाम दे डाला. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर बैंढन कोतवाली में खड़ा कराया गया है.

गैस सिलेंडर से भरी अनियंत्रित वाहन ने तीन जगहों पर मचाई दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वाहन गोभा से बैढ़न की ओर जा रही थी. सबसे पहले गोभा चौकी क्षेत्र में ही यह सिलेंडर लदी वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी गैस सिलेंडर लोड गाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर में दूसरी गैस सिलेंडर लोड वाहन पलट गयी और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं आगे बढ़ते हुए यह वाहन म्यार पुल के पास पहुंचा, जहां अचानक उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद भी वाहन नहीं रुका और गनियारी के पास पहुंचकर एक फोर-व्हीलर को जोरदार टक्कर मार दी. लगातार तीन दुर्घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी.

नशे में था चालक

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था और बार-बार वाहन पर से उसका नियंत्रण छूट रहा था. लोगों ने यह भी बताया कि यदि वाहन समय पर रोका नहीं जाता तो यह एक बड़ी हादसे का रूप ले सकता था.

घटनाओं की जानकारी मिलते ही शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. उन्होंने वाहन को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को तत्काल हिरासत में ले लिया. इसके बाद वाहन को बैढ़न कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है.

वाहन चालक गिरफ्तार

सीएसपी पुन्नू परस्ते ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जैसे ही पीड़ित परिवारों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाएगी, आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लगातार तीन जगहों पर हुए हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नशे में धुत्त होकर सिलेंडर जैसी खतरनाक लोडेड वाहन चलाना पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना हरकत है और इसके लिए कंपनी और ड्राइवर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़े: MP में जारी है करप्शन का खेल! दो पेज की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार, 2.5 हजार ईंटों की कीमत 1.25 लाख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close