बिजली विभाग का जानलेवा जुगाड़! पेड़ को ही पोल बनाकर बांध दी 11 हजार वोल्ट की लाइन

बिजली विभाग ने 11000 वोल्‍ट वाली हाई टेंशन की लाइन को पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर बांधना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले इस तरह की लापरवाही की वजह से जंगली जानवर चीते की मौत भी हो गई थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिजली विभाग की अनोखी करतूत आई सामने

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.  यहां बिजली विभाग ने पेड़ को ही बिजली का पोल बना दिया, और साथ में 11,000 वोल्ट की लाइन भी दौड़ा दी. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जुगाड़ करने की भी हद पार कर दी. इससे पहले ये विभाग गांवों में लो टेंशन की लाइन को पेड़ों पर बांध कर निकाल चुका है. इसके बाद ये वाला बड़ा कारनामा भी कर दिया.

पेड़ में इंसुलेटर फंसाकर चालू कर दी 11000 वोल्ट की लाइन

बिजली विभाग ने 11000 वोल्‍ट वाली हाई टेंशन की लाइन को पेड़ में इंसुलेटर फंसा कर बांधना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले इस तरह की लापरवाही की वजह से जंगली जानवर चीते की मौत भी हो गई थी. इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों के लगातार शिकायत करने के बावजूद भी समस्याओं के समाधान की कोई पहल नहीं की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 300 जूनियर डॉक्टर वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर, कॉलेज के डीन ने कहा सरकार के पास नहीं है बजट

Advertisement

अधीक्षण अभियंता ने कहा होगी कठोर कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता अवनीश सिंह बोले कठोर कार्रवाई होगी और गाइड लाइन जारी की जायेगी. दरअसल मामला जिले में माड़ा रेंज के जीर गांव का है, जहां सड़क के किनारे खड़े पेड़ में 11000 की हाई-वोल्टेज बिजली की लाइन दौड़ा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बार- बार शिकायत के बावजूद भी विभाग के कर्मचारी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं. इसी रास्ते से हो कर आसपास के लोगों का आवागमन भी होता है, जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें कोरिया के जिला अस्पताल में जूनियर डॉक्टर गए सामूहिक अवकाश पर, इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर खड़ी हुई मुश्किलें

Topics mentioned in this article