Singrauli Crime News: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना इलाके की सीटीआई कॉलोनी में एक महिला की सिर पर सब्बल मारकर हत्या कर दी गई. सब्बल महिला की बाईं आंख के पास से घुसकर सिर के पार हो गया. आरोपी मृतक महिला की सहेली का पति है. उसे शक था कि उसकी पत्नी सहेली के भड़काने के कारण भाग गई है. महिला की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सीटीआई कॉलोनी के पास रहने वाले आरोपी अजय दास की पत्नी करीब एक महीने पहले घर से भाग गई. अजय को शक था कि पत्नी की सहेली कुसुम देवी पति अमर सिंह चौहान ने उसे भड़काया था, जिसे लेकर वह उससे नाराज था. सोमवार शाम करीब चार बजे अजय कुसुम के घर पहुंचा और सब्बल से उस पर हमला कर दिया. सब्बल महिला की बाईं आंख के पास से घुसकर सिर के पार हो गया. घायल महिला कुसुम को परिजन इलाज के लिए जयंत स्थित नेहरू शताब्दी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी को तलाश रही पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी अजय की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप
ये भी पढ़ें: जिंदगी भर जेल में रहेगा दरिंदा, तीन साल की मासूम से किया था दुष्कर्म, कुल्फी खिलाने के बहाने से ले गया था
ये भी पढ़ें: भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप
ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला