Singrauli Accident: लोडेड हाइवा ट्रक, कार के ऊपर पलटा, चार लोगों की दबकर हुई मौत

बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा. हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दर्दनाक हादसे में कार पर पलटा हाइवा, चार की मौत

Singrauli Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा कार के ऊपर पलट गया. जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा. बताया जा रहा है कि एक परिवार के चार लोग कार लेकर सिंगरौली से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहा हाइवा कार पर अचानक पलट गया.

जिससे कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोनभद्र के रेनुकूट के पास का बताया जा रहा है. इस हादसे की पुष्टि जिले के कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने की है.

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा. हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, फिलहाल मृतकों के शव को राखड़ से निकाला जा रहा है. पुलिस - प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है, वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें BJP Loksabha Candidate List: टिकट मिलने के जश्न के दौरान लोकसभा प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, एक को लगी गोली

Advertisement

पुलिस ने की हादसे की पुष्टि

घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि जिले के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से बनारस जा रहे थे, जैसे ही ये लोग सोनभद्र जिले के रेनुकूट के पास पहुंचे, हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में सभी चार लोगों की मौत हो गई है.

लड़की देखने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकवारी देवी अल्टो कार में सवार होकर सिंगरौली से वाराणसी शादी के लिए लड़की देखने निकले थे. रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था. काफी देर होने के बाद जब वह लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे, तब उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए. रिश्तेदार ने बारी-बारी से सभी का मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, लेकिन सभी मोबाइल बंद मिले. इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के लापता होने और उनसे संपर्क न होने की बात बताई.

Advertisement

दिन भर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे पता चला कि एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व उस पर लदे कोयले की राख के निचे एक कार दबी हुई है. हाइवा के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवा ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारों शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें BJP Loksabha Candidate List: पहले विधानसभा और महापौर के लिए नहीं मिला था टिकट! अब बने जबलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी...

Advertisement
Topics mentioned in this article