सिहोरा: रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा, फौती नामांतरण के लिए मांग रहा था रिश्वत

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की दोपहर सिहोरा तहसील के मझगांव पटवारी कार्यालय में पदस्थ पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी के साथ उसके सहयोगी को भी पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिहोरा तहसील के मझगांव में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी
जबलपुर:

जमीन की फौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत की रकम लेते हुए बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने सिहोरा तहसील के मझगांव के पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया. दरअसल, जमीन की  फौती नामांतरण करने के लिए पटवारी देवीदीन पटेल ने 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी. वहीं लोकायुक्त ने सिहोरा तहसील कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया. साथ ही इस मामले में दलाल शारदा पटेल को भी गिरफ्तार किया है. 

जमीन के नामांतरण के लिए 20 हजार रुपये का डिमांड 

आरोप है कि पटवारी जमीन के नामांतरण के एवज में 20 हजार रुपये बतौर घूस की डिमांड कर रहा था. यही नहीं उसने घूस की रकम वसूली के लिए एक दलाल भी तैनात कर रखा था. वहीं लोकायुक्त और पुलिस की ट्रैप कार्रवाई में पटवारी और उसके दलाल पकड़ा गया.

Advertisement

केमिकल लगे 10 हजार रुपए लेकर मझगवां पटवारी कार्यालय भेजा गया.

एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल की बहन की शादी सिहोरा में हुई थी. जिसके पति अरविंद पटेल की करंट लगने से मौत हो चुकी है.अरविंद की जुनवानी गांव में 1.23 हेक्टेयर कृषि की भूमि है. जिसका फौती नामांतरण करने के लिए उसकी बहन ने आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी देवीदीन पटेल इस काम के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा था और इस बात की शिकायत जितेंद्र ने लोकायुक्त में कर दी.

Advertisement

घूस लेने के लिए तैनात कर रखा था दलाल

शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत करने के बाद लोकायुक्त ने इस मामले की तहकीकात की. वहीं तय डील के मुताबिक, पटवारी देवीदीन ने अपने दलाल शारदा पटेल को रिश्वत की रकम पहुंचाने की बात कही थी. इधर, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे रिश्वत की प्रथम किश्त में 10 हजार रुपए लेकर मझगवां पटवारी कार्यालय भेजा गया. जहां रिश्वत लेते सह आरोपी शारदा पटेल और देवीदीन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर कोर्ट में परिवाद दायर

Topics mentioned in this article