सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

Sidhi road accident में गोरियरा ग्राम के पास एक ट्रक ने बाइक सवार मां और बेटी को कुचल दिया. हादसे में mother daughter killed मौके पर ही हो गई. महिला के रिश्ते के ससुर और छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं और जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sidhi road accident: सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. गोरियरा ग्राम के पास एक ट्रक ने बाइक सवार मां और बेटी को कुचल दिया. हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला के रिश्ते के ससुर और एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

बाइक सवार परिवार की कहानी

जानकारी के अनुसार, सेमरिया थाना अंतर्गत कठार निवासी बुद्धसेन प्रजापति अपनी लड़की के ससुराल गांधी ग्राम गए हुए थे. बाइक में उनके साथ पुत्रवधू और दो बच्चियां भी सवार थीं. लौटते समय गोरियरा के पास यह भयानक हादसा हुआ. हादसे में बहु और नाती की मौत हो गई. 

घायलों का अस्पताल में उपचार

हादसे के तुरंत बाद घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल स्टाफ से घायलों के लिए विशेष देखभाल सुनिश्चित करने को कहा.

ये भी पढ़ें- गंगा में लापता हुए 3 बहनों के इकलौते भाई की दर्दभरी कहानी आई सामने, मां कर रही थी ये तैयारी

Advertisement

सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील

हादसे के बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और तेज़ गति से वाहन चलाने से बचने की अपील की. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता को उजागर करता है.

ये भी पढ़ें- आदिवासी शख्स को दबंगों ने पीटा; मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 23 केस, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement