MP News: सीआईडी बनकर करता था वसूली, असलियत आई सामने तो लोगों ने पुलिस के शिकंजे में पहुंचाया

Sidhi News: आरोपी गांव-गांव घूम कर अपने आप को सीआईडी बात कर गरीबों से ठगी करता था. इस दौरान आरोपी को टमसार सरपंच मकरंद सिंह और कुछ ग्रामीणों ने पकड़कर कुसमी पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी थाना के गांवों में घूम घूम कर सीआईडी बता कर पैसों की वसूली करने बाले आरोपी को ग्रामीण ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी सिंगरौली जिले के चितरंगी का रहने वाला है, जो सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी में जाकर सीआईडी बनाकर वसूली कर रहा था.

बताया जा रहा है कि आरोपी गांव-गांव घूम कर अपने आप को सीआईडी बात कर गरीबों से ठगी करता था. इस दौरान आरोपी को टमसार सरपंच मकरंद सिंह और कुछ ग्रामीणों ने पकड़कर कुसमी पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों के मुताबिक उसके पास कई दस्तावेज थे, जिसमें क्षेत्र के कई लोगों के नाम लिखा था, जिसमें पैसे का उल्लेख भी किया गया है. सच्चाई जानने के बाद लोगों ने सभी दस्तावेज के साथ आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी का नाम बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह पिता धीशाह सिंह बताया जा रहा है. वह बूढ़ा ढोल चितरंगी का निवासी है. इस पूरे मामले पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश पैसे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी का  कुसमी थाने क्षेत्र में कई प्रकरणों में नाम शामिल है. इसके अलावा, चोरी की वारदात को अंजाम देने में भी आरोपी का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें-भोपाल में जल संकट गहराने के हैं आसार, कलेक्टर ने ट्यूबवेल खनन पर लगाई पाबंदी, कानून तोड़ने पर होगी ऐसी कार्रवाई

Advertisement

पूछताछ जारी...

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश पैसे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़ कर थाने लाया गया था, जिससे पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया कुछ लोगों से वसूली करने की पुष्टि हो रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- MP Politics: शिवराज के बेटे के बाद बहू अमानत की भी राजनीति में एंट्री, इस अंदाज में दिया पहला राजनीतिक भाषण

Advertisement

Topics mentioned in this article