मध्य प्रदेश के सीधी जिला अस्पताल चौक स्थित प्रसिद्ध राजपूत मेडिकल स्टोर में रविवार देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों की दवाइयां जलकर खाक हो गईं. घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार हादसे में करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
मेडिकल स्टोर के संचालक विजय सिंह के अनुसार सुबह लगभग 4 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और उन्हें सूचना दी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने शटर खोला तो अंदर पूरा स्टोर धधकता हुआ मिला और दवाइयों सहित सामग्री पूरी तरह जल चुकी थी.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ज्यादातर सामान को अपनी चपेट में ले चुकी थी. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्टोर का लगभग हर हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्रमुख कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग मेडिकल स्टोर के पिछले हिस्से से शुरू हुई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई, जिससे अंदर रखी महंगी दवाइयों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'