Bhopal की सिद्धि मिश्रा ने किया बड़ा कारनामा, महज ढाई साल की उम्र में पहुंची माउंट एवरेस्ट बेस कैंप

Siddhi Mishra on Mount Everest: भोपाल की रहने वाली सिद्धी मिश्रा ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. सिद्धी ने महज ढाई साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने में सफलता पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फोटो - एक्स/BhawnaDehariya

Mount Everest Trekking: भोपाल की ढाई वर्षीय सिद्धि मिश्रा (Siddhi Mishra) समुद्र तल से 17,598 फुट की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (Mount Everest Base Camp) के ट्रैक को पूरा करने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक बन गई है. मंगलवार को एक निजी ट्रैकिंग कंपनी की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई. अपनी मां भावना डेहरिया (Bhawna Dehariya) और पिता महिम मिश्रा के साथ सिद्धि ने 22 मार्च को एवरेस्ट बेस कैंप (EBC) की चुनौतीपूर्ण यात्रा पूरी की. भावना ने भी 2019 में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ाई की थी.

‘एक्सपीडिशन हिमालय' के प्रबंध निदेशक नवीन ट्रिटल ने बताया कि यह परिवार 12 मार्च को लुक्ला से यात्रा पर निकला था और उन्होंने दस दिन बाद अपना लक्ष्य पूरा कर लिया. एवरेस्ट के उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित लुक्ला से यह यात्रा लगभग 53 किलोमीटर है. इस उपलब्धि पर जारी बयान में सिद्धि को ‘एक्सपीडिशन हिमालय' के साथ एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक को पूरा करने वाली सबसे कम उम्र के बच्ची के रूप में दिखाया गया. 

Advertisement

मां ने बताया यह कैसे हुआ संभव

मूलरूप से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली भावना ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ईबीसी तक पहुंचना आसान काम नहीं है. ईबीसी से काठमांडू पहुंचने के बाद भावना ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर जानकारी दी और कहा, ‘‘एवरेस्ट बेस कैंप उतना आसान नहीं है जितना लगता है, लेकिन गिन्नी (सिद्धि) ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से प्रबंधित किया और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद गंतव्य तक पहुंचने के लिए पूरा जुनून दिखाया.''

Advertisement

भावना ने सिद्धि की उपलब्धि को मध्य प्रदेश सरकार के ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' अभियान के साथ जोड़ा. सिद्धि ने खुद ईबीसी ‘लैंडमार्क' के सामने राष्ट्रीय ध्वज लहराया. सिद्धि की उपलब्धि असाधारण है, छोटे बच्चों के एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने के उदाहरण ज्यादा देखने को नहीं मिलते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Election Preperation: बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत हारे हुए मतदान केंद्रों तक पहुंची BJP, अब घर-घर जाने की तैयारी

यह भी पढ़ें - Mahakal Mandir में आगजनी के बाद मारपीट का वीडियो आया सामने, रंगों के साथ बरसे घूंसे! कहां गई सुरक्षा व्यवस्था?