Shyopur Crime News: श्योपुर में खदान से मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी धसने से 6 बच्चे दब गए. हादसे में एक बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाकी घायल 5 बच्चों का इलाज विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह घटना विजयपुर थाना इलाके के लक्ष्मणपुरा गांव की है.
जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ परिवार घर की लिपाई-पुताई के लिए इलाके की खदान से मिट्टी लेने गए थे. इन परिवारों के साथ उनके बच्चे भी मौजूद थे. परिवार से दूर कुछ बच्चे मिट्टी खोद रहे थे, तभी लगभग 10 से 15 फीट ऊंचा मिट्टी का टीला भरभरा कर बच्चों पर गिर गया.
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे बच्चों को निकालने के प्रयास शुरू किए गए. उन्होंने जब तक मिट्टी में दबे बच्चों को निकाला, तब तक 12 साल की एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई थी. बाकी घायल पांच बच्चों को तुरंत विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: रात में गर्भपात, खाट पर महिला, जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचना 'जंग' से कम नहीं, बस्तर के हेल्थ सिस्टम का सच
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...
ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case: जहरीला सिरप बनाने वाली कंपनी पर FIR, ईडी को इनकी तलाश, ठिकानों पर छापेमारी जारी