Mahakal Mandir Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर के लिए लाया जा रहा अवैध मावा जब्त, प्रसाद बनाकर बेचने की थी तैयारी

Mahakal Mandir Ujjain: यह मावा बिना किसी वैध लाइसेंस और ट्रांसपोर्ट बिल्टी के लाया जा रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह व्यापार पूरी तरह अवैध था. मामले ने प्रशासनिक तंत्र में बस संचालकों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahakal Mandir Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर के लिए लाया जा रहा अवैध मावा जब्त, प्रसाद बनाकर बेचने की थी तैयारी

Mahakal Mandir Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple) में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य विभाग (Food Department) ने कार्रवाई करते हुए मावे के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 175 किलोग्राम से अधिक मीठा मावा जब्त किया है, जो महाराष्ट्र से उज्जैन लाया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मावा महाकाल मंदिर के आसपास बिना लाइसेंस के दुकान लगाकर प्रसाद के तौर पर बेचने की योजना के तहत लाया गया था.

ऐसे हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई देवास गेट बस स्टैंड पर सर्चिंग अभियान के दौरान की गई. टीम की सतर्कता से इस अवैध खेप का पता चला. टीम ने मौके पर ही खाद्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल मावा जब्त कर लिया.

फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए मावे के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में यह मावा असुरक्षित या मिलावटी पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह मावा बिना किसी वैध लाइसेंस और ट्रांसपोर्ट बिल्टी के लाया जा रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह व्यापार पूरी तरह अवैध था. मामले ने प्रशासनिक तंत्र में बस संचालकों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक कई बार बसों में इस तरह की खाद्य सामग्री और मावा उत्पाद बिना किसी जांच के परिवहन किए जाते हैं, जिससे न केवल उपभोक्ताओं की सेहत को खतरा होता है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा से भी खिलवाड़ होता है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी.

Advertisement

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में रोजाना लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में प्रसाद या खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के प्रसाद या मावा बेचने वालों पर नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को अब से 1500 रुपये की किस्त; CM मोहन ने कहा अब तक 45 हजार करोड़ रुपये जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के किसानों को शून्य फीसदी पर मिलता रहेगा फसल ऋण; CM मोहन की कैबिनेट ने लिये ये प्रमुख निर्णय

यह भी पढ़ें : Naag Nagin Ka Viral Video: शिवपुरी में किसान के घर बार-बार पहुंच रहा था कोबरा; जानिए क्या थी वजह

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी; यहां देखें टीम हेमंत खंडेलवाल में किसे मिला कौन सा पद