Shri Mahakal Mahalok: महाकाल लोक में तीसरी बार लगेगी सप्तऋषि की मूर्ति, भ्रष्टाचार के भी लगे हैं आरोप

Mahakal Lok Ujjain: सप्तऋषि की मूर्तियों को विक्रमादित्य शोधपीठ तैयार करवा रहा है. मूर्तियों का स्कैच बनारस के कलाकार सुनील विश्वकर्मा ने बनाया है. सुनील के अनुसार पौराणिक ग्रंथ का अध्ययन कर स्कैच प्रतिमा विज्ञान के आधार पर तैयार किया है. उन्होंने कहा जिस तरह से अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की आंखें पत्थर पर ही तराशकर बनाई गई हैं, सप्तऋषि की मूर्तियों की आंखें भी ऐसी ही बनाई जाएंगी. ताकि ये जीवंत नजर आएं.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Mahakal Lok Ujjain: महाकाल मंदिर उज्जैन (Mahakaal Mandir Ujjain) के नजदीक में ही स्थित महाकाल लोक (Shri Mahakal Mahalok Ujjain) एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार फिर से वजह सप्त ऋषियों की मूर्तियां हैं. इस समय करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सप्त ऋषियों की मूर्तियों को तीसरी बार लगाने की तैयारी हो रही है. आंधी-तूफान की वजह से सप्त ऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते देख 11 महीने पहले ही इन मूर्तियों को प्रदेश सरकार ने लगवाया था. सरकार बदलने के बाद सीएम ने फिर से मूर्तियां लगवाने का ऐलान किया था, जिसका काम दिखने लगा है.

क्या है पूरा मामला? जानिए यहां...

करोड़ों रुपए की लागत से बने महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकार्पण किया था. कुछ ही समय में देश भर में चर्चित हुए महाकाल लोक में 66 लाख रुपए की लागत से तैयार की गईं सप्त ऋषियों की मूर्तियां भी लगाई गई थीं.

Advertisement
फाइबर रीइन्फोर्स प्लास्टिक (FRP) की बनी ये मूर्तियां भीतर से खोखली थीं, इसलिए लोकार्पण के 7 माह बाद ही 29 मई 2023 को आए आंधी-तूफान में 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस पर विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के तीखे आरोप लगाए गए थे. इस पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर अगस्त 2023 में एक बार फिर नई मूर्तियां लगाई गईं. लेकिन सरकार बदलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पत्थर की मूर्तियां लगाने का आदेश दिया था. नतीजतन 11 महीने के बाद ही 2.50 करोड़ रुपये की लागत से सप्त ऋषि और भगवान शिव की प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो गया.

बनारस के कलाकार सुनील हैं इन मूर्तियों के डिजाइनर

इन मूर्तियों को विक्रमादित्य शोधपीठ तैयार करवा रहा है. मूर्तियों का स्कैच बनारस के कलाकार सुनील विश्वकर्मा ने बनाया है. सुनील के अनुसार पौराणिक ग्रंथ का अध्ययन कर स्कैच प्रतिमा विज्ञान के आधार पर तैयार किया है. उन्होंने कहा जिस तरह से अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की आंखें पत्थर पर ही तराशकर बनाई गई हैं, सप्तऋषि की मूर्तियों की आंखें भी ऐसी ही बनाई जाएंगी. ताकि ये जीवंत नजर आएं.

Advertisement

हाट बाजार में हो रहा है मूर्ति निर्माण

महाराज विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि हरि फाटक के पास स्थित हाट बाजार में प्रतिमाओं का निर्माण हो रहा है. आधुनिक मशीनों की बजाय पारंपरिक तरीके से मूर्तियों को बनाया जा रहा है. शुरुआत पत्थर कटिंग से की जा रही है, इसके बाद मूर्ति को तराशने के कलाकार आएंगे.

Advertisement

15 फीट ऊंची बनेगी मूर्तियां

प्रमुख मूर्तिकार मुरलीधर महरोडना ने बताया राजस्थान स्थित बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर से पहले फेज में ऋषि अत्रि, कश्यप, गौतम, जमदग्नि, वशिष्ठ, भारद्वाज और विश्वामित्र की 15 फीट ऊंची,10 फीट चौड़ी और 4.5 फीट मोटी मूर्ति को तैयार की जाएगी. मूर्तियां बनने में करीब 6 महीने लगेंगे. इसके लिए उड़ीसा और गुजरात के 10 कलाकारों की टीम काम कर रही है. इसके बाद बाकी मूर्तियों को भी बदला जाएगा. बताया जाता है कि करीब 60 मूर्तियों के लिए शासन नया एस्टीमेट तैयार कर रहा है.

यह भी पढ़ें : 

** खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार

** यहां जी घबराता है साहब! मरीज के परिजनों ने कहा- रोगियों के साथ-साथ जिला अस्पताल का भी हो उपचार