Shree Krishna Janmashtami: सीएम यादव दो दिन के दौरे पर आएंगे धार, करेंगे अमझेरा के अमका- झमका मंदिर में दर्शन...

MP News: अमझेरा में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमका झमका मंदिर है. जहां भगवान श्री कृष्ण की पौराणिक गाथाओं के अनुसार रुक्मणी जी का हरण किया था. अमझेरा का धार्मिक महत्व के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व भी है. 1857 के महान क्रान्तिकारी अमर शहीद राणा बख्तावरसिंह की यह पावन जन्म स्थली व रियासत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhar News: सीएम 25 अगस्त को धार के अमझेरा गांव पहुंचेंगे

Madhya Pradesh News:  25 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) धार जिले Dhar (District) के ग्राम अमझेरा पहुंचेंगे. जहां वो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमका झमका मंदिर में दर्शन करने के बाद संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व में भाग लेंगे. उनके दौरे को देखते हुए जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

सीएम के आगमन को लेकर जिले में तैयारियों शुरू

अमझेरा में स्थित अमका झमका मंदिर करीब साढ़े पांच हजार साल पुराना है. द्वापर युग में यहीं से भगवान श्री कृष्ण रुकमणी का हरण कर ले गए थे. बताया जाता है कि माता रुकमण की कुलदेवी यहां स्थापित अंबिका माता रही हैं. यहां अंबिका माता चामुंडा माता के प्राचीन मंदिर बने हुए हैं. इसके अलावा अमका झमका मंदिर के पास बनी गुफाओं में पांडवों ने अज्ञातवास भी काटा था, उस दौरान गुफा में पांडवों ने 5 शिवलिंग की स्थापना की थी.

श्रीकृष्ण भगवान के पड़े थे चरण

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा राम वन गमन की तर्ज पर श्री कृष्ण वन गमन पर तेजी से काम किया जा रहा है. जिसके तहत उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, नारायणी, इंदौर जिले के मानपुर में स्थापित जानापाव तथा धार जिले के अमझेरा में अमका झमका मंदिर शामिल किये गए हैं. यह वह पवित्र स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े थे.

अमझेरा में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमका झमका मंदिर है. जहां भगवान श्री कृष्ण की पौराणिक गाथाओं के अनुसार रुक्मणी जी का हरण किया था. अमझेरा का धार्मिक महत्व के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व भी है. 1857 के महान क्रान्तिकारी अमर शहीद राणा बख्तावरसिंह की यह पावन जन्म स्थली व रियासत रही है.

Advertisement

सीएम ने दिए जिले के कलेक्टर को आदेश     

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विशेष पहल पर 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए समस्त जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार धार जिले के अमझेरा में जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा 25-26 अगस्त को दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने स्वयं मुख्यमंत्री अमझेरा पहुंचेंगे.

धार जिले के ग्राम अमझेरा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए इसे तहसील बनाए जाने की घोषणा कर सकते हैं ताकि इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें CM Mohan Yadav ने महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का किया अभिनंदन, कहा- राम व कृष्ण से जुड़े स्थल बनेंगे तीर्थ

ये भी पढ़ें रात में महिला सुरक्षा के लिए चिकित्सालय प्रंबधक को अब ये करना होगा जरुरी, कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

Advertisement

Topics mentioned in this article