विज्ञापन

बजट को लेकर शिवराज का राहुल पर निशाना, कहा- किसी और की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं...

Shivraj Singh Chouhan News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बजट पर टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी किसी और की लिखी बातें बोलते हैं. चौहान ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें आम लोगों को आयकर में बड़ी राहत दी गई है और कृषि व ग्रामीण विकास के लिए बड़ा आवंटन किया गया है.

बजट को लेकर शिवराज का राहुल पर निशाना, कहा- किसी और की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं...

Shivraj Singh Chouhan News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बजट पर राहुल गांधी की "गोली के घाव पर पट्टी" वाली टिप्पणी को हल्के में लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता किसी और की लिखी बातें बोलते हैं.  चौहान ने यह भी कहा कि केंद्र पर गांधी की "विचारों का दिवालियापन" वाली टिप्पणी कांग्रेस पर भी लागू होती है. 

राहुल गांधी की टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने पूछा, "वह खुद कुछ नहीं लिखते; कोई और उनके लिए लिखता है. गोली लगने का बजट से क्या लेना-देना है?"

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 को "गोली के घाव पर पट्टी" बताते हुए कहा कि केंद्र "विचारों का दिवालियापन" है. 

शिवराज ने कहा, "उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) न तो जनता की परवाह है और न ही बजट की समझ है; उनका एकमात्र एजेंडा विरोध करना है. उन्हें बजट को जनता और देश के नजरिए से देखना चाहिए. बजट को 'विचारों का दिवालियापन' कहना उन पर लागू होता है." 
उन्होंने 50 लाख करोड़ रुपये के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें आम लोगों को आयकर में बड़ी राहत दी गई है और 12 लाख रुपये की आय पर कर से छूट दी गई है. 

‘बजट में समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता दी गई'

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, "यह बजट भारत के 140 करोड़ लोगों का है, जो 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र को दर्शाता है." उन्होंने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें कृषि और ग्रामीण विकास के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन शामिल है. चौहान ने कहा कि किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के तहत 3 लाख रुपये के बजाय 5 लाख रुपये तक का कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा, जिससे उनकी खेती में निवेश करने की क्षमता बढ़ेगी और वे बागवानी फसलों की खेती करने और कृषि उत्पादन में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. 

‘जिन जिलों में कृषि उत्पादकता कम रही है, वहां विशेष प्रयास किए जाएंगे'

उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कृषि उत्पादकता कम रही है, वहां विशेष प्रयास किए जाएंगे. चौहान ने आगे कहा कि बजट ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक ग्रामीण को आजीविका मिले. उन्होंने कहा, "स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को लाभ मिलेगा और गांवों में कोई भी गरीब नहीं रहेगा. यह बजट गरीबी मुक्त गांव बनाने में मदद करेगा." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे किसानों, युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग और वंचितों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि बजट में मध्य प्रदेश को बहुत कुछ दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- Leopard Attack: सड़क पर सोए 62 साल के बुजुर्ग पर तेंदुए ने कर दिया हमला, मौके पर हुई मौत... वन विभाग देगी सहायता राशि


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close