बुधनी नामांकन रैली में शिवराज की हुंकार, कहा-दिग्विजय सरकार ने कर दिया था प्रदेश का बंटाधार

MP Legislative Assembly By-Election: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधनी (Budhni) में विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान अपने भाषण में शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जानें और क्या क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुधनी में गरजे केंद्रीय मंत्री शिवराज, कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- दिग्विजय सिंह के जमाने में यहां सड़कें नहीं थीं.

MP Legislative Assembly By-Election In Budhni: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव का चुनावी रण जारी है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे को जोरदार टक्कर देने में जुटी हैं. वहीं, शुक्रवार को बुधनी (Budhni) में आयोजित नामांकन जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह (Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हुंकार भरी है. शिवराज ने कहा- कि मेरी जन्मभूमि बुधनी, मेरी कर्मभूमि बुधनी. अपनी पुण्य भूमि बुधनी, ये वंदनीय बुधनी है. इस धरा को प्रणाम. इसी धरती से, जो कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, भाजपा को स्थापित करने के लिए इन कार्यकर्ताओं ने नये रिकॉर्ड बनाये. जब मैं चुनाव लड़ता था, तो कार्यकर्ता कसम देते थे कि बुधनी मत आना. मेरा चुनाव हमेशा कार्यकर्ताओं ने लड़ा. मैंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

'अब कुछ दिनों में छुक-छुक गाड़ी भी आने वाली'

शिवराज ने कहा- कांग्रेस के जमाने में सड़कें नहीं थीं, घोड़े पर बैठकर जाना पड़ता था. कभी सड़क बन जाती थी दिग्विजय सिंह के जमाने में तो क्रिकेट की पिच जैसी बनती थी. कोई सड़क पर निकल जाये तो हालत खराब हो जाती थी. यहां सिंगल लाइन तक नहीं थी, केवल पगडंडी थी. प्रदेश का बंटादार कर दिया था. पहले हमने सिंगल लाइन बनाई, फिर डबल लेन और अब फोर लेन शानदार सड़क बनी. अब कुछ दिनों में छुक-छुक गाड़ी भी आने वाली है.

Advertisement
अभी जो बुधनी कभी जीते नहीं, वो जीतने की बात कर रहे हैं. मैं झारखंड का प्रभारी हूं, बताओ झारखंड चला जाऊं? चुनाव तुम ही लड़ना! बीच-बीच में मैं आऊंगा. वीडी शर्मा जी का हुक्म होगा, सीएम मोहन यादव कहेंगे, तो शिवराज सिंह चौहान आ जाएगा. 

'हमने सरकार नहीं चलाई, परिवार चलाया'

इसी बुधनी में स्कूल नहीं था. उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज विद्यालय, आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज हमने बनाया. कांग्रेस के जमाने में केवल एक फसल होती थी, अब हमारे जमाने में तीन-तीन फसल होती है. हमने सरकार नहीं चलाई, परिवार चलाया है. ये जो बैठे हैं, नेता या कार्यकर्ता नहीं, परिवार के सदस्य हैं. तुममें से एक बीमार हो जाता है, तो जब तक ठीक नहीं होता, तब तक मैं बेचैन रहता हूं. सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई के मामले में हमने विकास की नई इबारत लिखी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रायपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल डेका और CM साय ने किया स्वागत

इनकी हरियाणा में भी हवा निकल गई

कांग्रेस आएगी नहीं, क्योंकि हरियाणा में भी हवा निकल गई. लेकिन जितने ये विकास के काम चल रहे हैं, कांग्रेस कभी नहीं कर पाएगी. जब मैं चुनाव नहीं लड़ा, तो रमाकांत जी भी नहीं लड़ेंगे. मेरा चुनाव कार्यकर्ता लड़ते थे तो रमाकांत जी का चुनाव भी कार्यकर्ता लड़ेंगे. ये चुनाव हमारा है, भाजपा का है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. बुधनी को लेकर जितने कागज हमने मोहन यादव जी को दिए थे, सब पास हो गए. एक भैया दिल्ली गया तो क्या हुआ, इधर भी अपना भैया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम