'CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग', छलका शिवराज का दर्द

शिवराज ने कहा, 'जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है. मेरे पास अभी भी समय नहीं है. मैं लगातार व्यस्त रहता हूं. यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता तो होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे 'गधे के सिर से सींग'. नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी जीत के बावजूद शिवराज सिंह चौहान के बजाय डॉ मोहन यादव प्रदेश (Mohan Yadav) के मुख्यमंत्री बने हैं. पूर्व सीएम ने कहा, 'जब कोई दूसरों के कल्याण के लिए काम करने का लक्ष्य तय कर लेता है तो जीवन आनंद से भर जाता है.'

रविवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नीलबड़ में 'ब्रम्हकुमारीज' के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उनके इस भाषण की एक क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिवराज ने कहा, 'जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है. मेरे पास अभी भी समय नहीं है. मैं लगातार व्यस्त रहता हूं. यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : अयोध्या नहीं जाएंगे पूर्व CM शिवराज, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ओरछा में करेंगे 'रामराजा' की पूजा-अर्चना

Advertisement

'सीएम न रहने पर होर्डिंग्स से गायब हो जाती हैं तस्वीरें'

उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोग भी समर्पण भाव से अच्छा काम करते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं. लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो रंग देखते हैं. अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो ऐसे लोग कहते हैं, 'भाईसाहब आपके पैर और हाथ कमल की तरह हैं' लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहता तो उसकी तस्वीरें होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे गधे के सिर से सींग.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'मामा का घर अब सेवा केंद्र है, बहनों को बनाएंगे लखपति', भोपाल में बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

'मामा का घर अब सेवा केंद्र है'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हमारा पता बी-8, 74 बंगला है लेकिन इसका नाम हमने 'मामा का घर' रख दिया है. भाइयों, बहनों, बेटा-बेटियों, गरीब, किसान, हर वर्ग और प्रदेश की जनता के लिए मामा के घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं. चौहान ने कहा कि अब हमने मामा के घर को ही सेवा का केन्द्र बना दिया है. सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है, मैं सभी से मुलाकात करता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं और हर संभव सहयोग करने की कोशिश करता हूं.