Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अचानक अपने फॉर्म हाउस (Farm House) पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने खुद के ही खेत में मिर्ची ओर फूलों की खेती देखी. शिवराज सिंह चौहान का यह सादगी भरा अंदाज एक बार फिर देखने मिला. शिवराज सिंह चौहान समय समय पर इसी सादगी भरे अंदाज से खुद का कभी खेत देखने आते हैं तो कभी फसल. इस बार भी शिवराज सिंह चौहान ने अपने खेत की फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टमाटर, गेंदा के फूल और शिमला मिर्च की पैदावार का जायजा लिया.
इन फसलों का हुआ अच्छा उत्पादन
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर फसलों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि "किसान परिवार से आता हूं और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है. इसीलिए जब समय मिलता है, विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर नहीं जाने देता. इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है. शिमला मिर्च भी बढ़िया है. सचमुच किसानी का आनंद अद्भुत है."
परिवार के साथ भी जुड़ा खेती से लगाव
यह पहला अवसर नहीं है जब शिवराज सिंह चौहान ने अपने खेतों का दौरा किया हो. इससे पहले, वे अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खेतों में पहुंचे थे. उस समय उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे लौकी तोड़ते और अपनी पत्नी को उसका सही तरीका बताते नजर आए.
सादगी की मिसाल
शिवराज सिंह चौहान का अपनी जड़ों से जुड़ाव और खेती के प्रति प्रेम, उन्हें किसानों के बीच और भी लोकप्रिय बनाता है. उनके इस सरल स्वभाव ने न केवल उनके समर्थकों बल्कि आम जनता को भी प्रभावित किया है, यही कारण है शिवराज सिंह चौहान को आज भी जमीन से जुड़ा नेता कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सुशासन दिवस पर जानिए अटल जी की कविताएं, विचार और उनके बारे में सबकुछ
यह भी पढ़ें : Atal Jayanti: एमपी को PM मोदी देंगे ये सौगातें, प्रदेश में बनाए जाएंगे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवन
यह भी पढ़ें : Christmas 2024: इस बार क्रिसमस पर भेजिए ये Wishes, ऐसे हैं यीशु के विचार, कौन थे Santa Claus? जानिए यहां