विज्ञापन

Kisan Samman Nidhi Yojana: शिवराज सिंह आए एक्शन में, खास बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Shivraj Singh Meeting: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने रायसेन के जिला अधिकारियों के साथ खास मीटिंग की. इसमें शिवराज सिंह ने कई केंद्र सरकार के योजनाओं की समीक्षा की और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जरूरी प्लान बनाने के निर्देश दिए. 

Kisan Samman Nidhi Yojana: शिवराज सिंह आए एक्शन में, खास बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश
शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ ली मीटिंग

Shivraj Singh on Central Government Schemes: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में रायसेन (Raisen) के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई. शिवराज सिंह ने इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYGS), मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), पीएम किसान सम् मान निधि, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं और विकास कार्यों का समयावधि में बेहतर किया जाए. 

पीएम आवास योजना की अच्छी सफलता

शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिले में 98 प्रतिशत पीएम आवास पूरे होने पर सराहना कर शेष दो प्रतिशत आवासों को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पोर्टल में किसी कारण से जो नाम रह गए हैं, उनके लिए पत्र लिखा जाएगा. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि श्रमिकों को समय पर रोजगार उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही, ग्राम सभाओं के माध्यम से सोशल ऑडिट गंभीरता से कराएं. 

महिलाओं के लिए चलाई जाएगी खास योजना

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा. निष्क्रीय स्व-सहायता समूहों को सक्रिय किया जाए. प्रत्येक विधानसभा में एक ग्राम चिन्हित कर वहां प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार से जोड़कर गरीबी मुक्त ग्राम बनाना है. कोई भी महिला रोजगार से छूटे नहीं. केन्द्रीय मंत्री कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित व्यावसायिक सब्जी उत्पादन, हेचरी यूनिट, पापड़ यूनिट, मसाला प्रोसेसिंग यूनिट, सिलाई, ड्रोन दीदी, रूरल मार्ट आदि के बारे में अवगत कराया. 

इन उपलब्धियों की करी सराहना

अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों के साथ मीटिंग में शिवराज सिंह ने केंद्र की योजनाओं को लेकर सराहना की. इसमें सामने आया कि लखपति दीदी योजना में 1 लाख 13 हजार 190 दीदीयां स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और 15 हजार 386 दीदीयां सालाना एक लाख आय वाली हैं. NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10 हजार 164 स्व-सहायता समूह जोड़े गए हैं और समूहों में 1 लाख 13 हजार 217 परिवार जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत लक्ष्य 23 हजार 212 और 19 हजार 100 से अधिक आवास पूर्ण किए गए हैं. आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य 8 लाख 96 हजार 805 है और उपलब्धि 8 लाख 5 हजार 493 है, जिसका प्रगति प्रतिशत 90 फीसदी है.

ये भी पढ़ें :- Sanchi Stupa: साल में एक बार खुलता है सांची का तहखाना, जानें-क्या है इससे जुड़ा रहस्य

इसी तरह, वरिष्ठ नागरिकों का लक्ष्य 54 हजार 907 है, जबकि उपलब्धि 16 हजार 521 है जिसका प्रगति प्रतिशत 30 फसदी है. जल जीवन मिशन में समस्त 7 विकासखंड में 2 लाख 23 हजार 767 परिवारों की संख्या जिसमें 1 लाख 44 हजार 976 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. मृदा स्वास्थ्य कार्ड अब तक 15 हजार 918 कार्ड वितरित किए गए है, जो 71 प्रतिशत हैं, जिसमें प्राप्त आवंटन 52 लाख रूपए हैं. खरीफ 2023 में कुल बीमित किसानों की संख्या 2 लाख 32 हजार 337 है, जिसमें 11 हजार 812 किसानों को लाभ मिला है.

ये भी पढ़ें :- Mahabodhi Mahotsav: गौतम बुद्ध के जीवन मूल्यों को समझिए, आज से सांची में महाबोधि महोत्सव, इंट्री फ्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close