MP: सिर पर जूता रख युवक से मंगवाई थी माफी, बवाल के बाद दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Madhya Pradesh News: मौजूद स्थानीय लोगों और नेताओं के दबाव के बीच सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर अपने सिर पर रखकर माफी मांगी तब उसे माफ किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिवपुरी में सिर पर जूता रख युवक से मंगवाई थी माफी.

Shivpuri Hindi News: शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे से हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. कुछ लोगों ने युवक के सिर पर जूता रखवाकर उससे माफी मंगवाई थी. सिर पर जूता रखवाते हुए माफी मंगवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये सब भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुई थी और नेता मूक दर्शक बनकर देखते रहे.  वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं से लेकर वैश्य समाज ने इस मामले को लेकर मोहन सरकार को घेरा. अब इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. 

जूता रखवाकर माफी मंगवाने के मामले में कार्रवाई

शिवपुरी की बैराड़ थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि पीड़ित और उसका परिवार भयभीत होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से मना कर दिया था, लेकिन इलाके के नगर सैनिक की फरियाद पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में कुलदीप रावत और छोटू रावत को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने छोटू रावत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुलदीप रावत फरार है. 

Advertisement
Advertisement

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में माफीनामा

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक से सार्वजनिक रूप से जूता सर पर रखवा कर आरोपियों ने माफी मंगवाई थी. इतना ही नहीं जूता सिर पर रखवाकर माफी मंगवाने से पहले युवक के साथ मारपीट भी की गई थी. माफीनामा नेताओं की मौजूदगी में हुई थी. इतना ही नहीं यह पूरा मामला थाने के पास घटित हुआ था. 

Advertisement

बैराड़ थाने के सामने युवक को दिया गया तालिबानी सजा

बता दें कि यह मामला शनिवार दोपहर का है. शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई थी. यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ, लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाबजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं सबसे शर्मनाक बात ये थी कि ये सब कुछ भाजपा नेताओं की मौजूदी में हुई है और नेता मूक दर्शक बनकर देखते रहे.

वैश्य समाज ने जताया आक्रोश

यह मामला जब सामने आया तो पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं शिवपुरी में वैश्य समाज ने इस मामले में घोर आक्रोश जताया.

कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'मोहन यादव जी देख रहे हैं, सरकार आपकी है, पर सजाएं तालिबानी मिल रही है. क्या आपके थाने बंद हो चुके हैं, पुलिस अवकाश पर है?' कांग्रेस ने आगे लिखा कि शिवपुरी के पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक युवक को सर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई. समाचार पत्रों के अनुसार समझौता वार्ता में आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी पहुंचे थे. आपकी सरकार में कानून किस खूंटी पर टांग दिया गया है, किसी दिन पता तो कीजिए.'

यहां जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के बेटे सार्थक और इसी इलाके के रहने वाले सुल्तान रावत के बेटे  कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी.

उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा. वहीं शनिवार को झगड़े काे सुलझाने के लिए कुछ स्थानीय नेता पवन गुप्ता सहित कई राजनेताओं और समाजसेवी एकत्रित हुए. इसके बाद पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा, इसके बाद ही विवाद खत्म होगा. 

युवक के सर पर रखबाऐ जूते फिर मंगवाई माफी

मौजूद स्थानीय लोगों और नेताओं के दबाव के बीच सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर अपने सिर पर रखकर माफी मांगी तब उसे माफ किया गया. इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता.मैं खुश हूं कि किसी तरह विवाद शांत तो हो गया.

पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने की हो रही है कोशिश

मौके पर मौजूद इलाके के नेताओं ने बताया था कि वो दिल्ली से लौट रहे थे. इसी दौरान यह विवाद देखा, जिसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे. उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई थी. वहीं बैराड़ टीआई ने रविशंकर कौशल ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार कर दिया था.

नेताओं से लेकर पुलिस और ग्रामीण सब इस घटना क्रम से इनकार करते रहे, लेकिन वीडियो में साफ देखा गया कि लोगों ने युवक से सिर पर जूता रखवाकर मांगी मंगवाई, जो अपने आप में काफी कुछ बयां कर दिया.

ये भी पढ़े: MP विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर जोरदार हंगामे के आसार, विधायकों ने लगाए 3377 सवाल

Topics mentioned in this article