शिवपुरी : अज्ञात बदमाशों ने पहले कार के कांच तोड़े..फिर लगाई आग, वारदात CCTV मैं कैद

मिली जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने अपने ऑफिस के सामने कार खड़ी थी, जिसमें रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
वारदात CCTV मैं कैद

शिवपुरी शहर की शंकर कॉलोनी में बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. इसकी शिकायत कार मालिक ने कोतवाली में दर्ज कराई है. कार में आग लगाने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

ये भी पढ़ें- बारिश से चलते आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण टला, अब 21 सितंबर को होगा अनावरण

मिली जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने अपने ऑफिस के सामने कार खड़ी की थी, जिसमें रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगा दी. आग लगाने के बाद वहां से फरार हो गए.

बदमाशों ने पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगा दी

आग लगाने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कार के मालिक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैंने अपनी कार को शहर के रहने वाले एक व्यक्ति को बेच दी थी, उसके द्वारा कार को रिफायनेंस भी करा लिया गया था. शनिवार को कार को उन्हें सौंपना था, लेकिन इससे पहले अज्ञात लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया.

इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- भोपाल: ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसी तरह की कोई रंजिशन के तहत इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया.

Advertisement
Topics mentioned in this article