जहां हुई दलित की हत्या, वहां ग्राउंड जीरो पर पहुंची NDTV टीम, चश्मदीदों ने सुनाई ये कहानी

Shivpuri Dalit Murder Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में दलित युवक की बर्बर हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. उसे लाठी-डंडों से इतना बेरहमी से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dalit Man Beaten to Death in MP: शिवपुरी जिले (Shivpuri Murder Case) के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरगढ़ गांव में दलित युवक की बोरवेल और पानी के विवाद को लेकर हुई लाठियां से पीट-पीटकर हत्या के मामले में वास्तविकता जानने एनडीटीवी की टीम (NDTV Ground Report) ग्राउंड जीरो पर पहुंची, जहां घटना के एक चश्मादीद ने एनडीटीवी से बात करते हुए पूरी घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि ये घटना मंगलवार शाम 4:00 से 5:00 के बीच की है. नारद जाटव अपने घर से निकला, उसे पानी पीना था उसने पानी पीने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ से नल टूट गया, इसी वजह से धाकड़ परिवार जो सरपंच का परिवार है, उनके साथ उसका झगड़ा हो गया.

फिर शुरू हुई मारपीट

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसके बाद सरपंच के लड़के ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी, बाद में अपने रिश्तेदारों को बुला लिया. फिर सब ने मिलकर उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गया. इसके बाद में उसे एक शटर में ले गए, वहां उसके साथ क्या हुआ ये पता नहीं.

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कि मैंने उसे बचाने की कोशिश की, मैं अकेला था मेरे साथ एक साथी और था, हमने एक बार तो उसे बचा लिया था, लेकिन धाकड़ सरपंच परिवार एक बार फिर हावी हो गया. उसके साथ मारपीट करने लगा फिर उसे ले जाकर बाहर एक पत्थर पर लिटा दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया, NDTV की टीम ने पूछा कि उसने यहीं दम तोड़ा तो प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हां यहीं उसने दम तोड़ा था.

Advertisement

पुलिस की ओर से नया अपडेट क्या मिला?

इस मामले में पुलिस की तरफ से जो ताजा अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी चार लोगों की तलाश की जा रही है. कुल आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सहायता राशि जारी करते हुए चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है और परिवार के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री के संदेश के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पीड़ित परिवार के घर भेजा गया है, मरने वाला दलित युवक ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के तोहरा गांव का रहने वाला था. घटना जहां घटित हुई, वहां उसके मामा का घर था. परिवार सरपंच परिवार का घर, उसके मामा ठीक लगा हुआ है. इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में भी उबाल देखने को मिला है. कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कानून व्यवस्था को वेंटिलेटर पर बताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Crime: शिवपुरी मामले में CM मोहन ने बढ़ाए मदद के हाथ, इतने लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे मंत्री

यह भी पढ़ें : क्या अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदू मंदिर है? किस किताब के हवाले से कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

यह भी पढ़ें : NEET MDS, SS, DNB और अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखें NBEMS Exam से जुड़ी तारीखें

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav UK Visit: लंदन में 'मोहन' का रोड शो, CM ने कहा- देश में सबसे बड़े लैंड बैंक में से एक है MP